BGMI ने फिर Permanent Ban किए एक हफ्ते में 87,961 अकाउंट्स, नहीं थम रहा Cheating का सिलसिला

Join Us icon
Battlegrounds Mobile India Karfton Permanent Ban know how to play BGMI

PUBG Mobile की खाली जगह भरने के लिए आया Battlegrounds Mobile India यानी BGMI भी इंडिया में काफी हिट हो रहा है। एंडरॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स इस गेम का लुफ्त उठा रहे हैं। लेकिन कुछ हैकर्स मोबाइल गेमिंग के इस मज़े को लगातार किरकिरा करने की कोशिश में लगे हैं। Karfton गेम की साख बचाए रखना चाहती है और इसी कड़ी में कंपनी ने बीते दिनों 24 सितंबर के लेकर 30 सितंबर के बीच 87,961 Accounts Permanently Ban कर डाले हैं।

BGMI ने जानकारी देते हुए बताया है कि मोबाइल गेम यूजर लगातार हैकिंग, चीटिंग और अन्य अमान्य गतिविधियों की रिपोर्ट कर रहे हैं तथा कंपनी सभी तरह की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है। इसी एवज़ ने गेम के डेवलेपर्स ने सितंबर के अंतिम हफ्ते में सिर्फ 7 दिनों में कुल 87,961 अकाउंट को परमानेंट बैन कर दिया है। इस बैन के बाद ये अकाउंट्स कभी भी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को खेल नहीं पाएंगे। कंपनी का कहना है कि बीजीएमआई की टीम हमेशा इस तरह के केस को मॉनिटर करती है।

Battlegrounds Mobile India Karfton Permanent Ban know how to play BGMI

हर महीनों बैन होते हैं लाखों यूजर

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि BGMI Game के लिए Karfton ने अपने यूजर्स को बैन किया है। इससे पहले सितंबर महीने में ही 10 सितंबर से लेकर 16 सितंबर के बीच कंपनी ने 59,247 अकाउंट्स को परमानेंट बैन किया था। ये अकाउंट्स चीटिंग और हैंकिग समेत उन सभी कार्यों के संदिग्ध थे जो गेम के नियमों के खिलाफ अपनी एक्टिविटी कर रहे थे। इसी तरह बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया ने 20 अगस्त से 26 अगस्त के बीच 1,95,423 खातों को बैन कर दिया था।

Battlegrounds Mobile India Karfton Permanent Ban know how to play BGMI

BGMI की टीम अपने गेम प्ले को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। गेम डेवलेपर्स के अनुसार उनकी टीम इस बात का पूरा ख्याल रख रही है कि गेम में हैकिंग या चीटिंग जैसी कोई समस्या सामने न आए। स्थाई रूप से इन अकाउंट्स को बैन करते हुए BGMI डेवलेपर्स ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वह अपने गेम प्लेटफॉर्म को साफ सुथरा रखना चाहते हैं। बता दें कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है कि किन-किन बातों को ध्यान रखते हुए प्लेयर्स को गेम खेलना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here