Battlegrounds Mobile India लॉन्च होने से पहले ही इसपर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। गेम डेवलपर Krafton ने हाल ही में पबजी के नए अवतार बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के रूप में इस गेम का अर्ली ऐक्सेस अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है। लेकिन, BGMI को अगर आप भी टेस्टर्स बनकर खेल रहे हैं तो आपको डाराने वाली एक नई रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यदि आपबैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया उर्फ PUBG खेल रहे हैं, तो संभव है कि आपके Android डिवाइस से संबंधित डाटा चीन के सर्वर पर भेजा जा रहा हो। टेक साइट आईजीएन इंडिया की एक रिपोर्ट ने अपने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि डेटा हांगकांग में Tencent द्वारा संचालित प्रॉक्सिमा बीटा के साथ-साथ यूएस, मुंबई और मॉस्को में स्थित Microsoft Azure सर्वर को भेजा जाता है।
पब्लिकेशन ने डाटा पैकेट स्निफर ऐप का उपयोग करके इसे क्रॉस-चेक कर अपने स्रोतों से इनपुट की पुष्टि करने का दावा किया है। यह पाया गया कि एक सर्वर बीजिंग में स्थित चाइना मोबाइल कम्युनिकेशंस कॉरपोरेशन द्वारा चलाया जाता था। देखे गए अन्य सर्वरों में QCloud और AntiCheat Expert शामिल हैं, जो दोनों Tencent के सर्वर हैं। इसे भी पढ़ें: संभलकर खेलें Battlegrounds mobile india, छोटी सी गलती पर होंगे Permanent Ban
चीन को भेजे जा रहे डाटा में यूजर का डिवाइस डाटा भी शामिल था। क्राफ्टन की नए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सेवा की शर्तें बताती हैं कि खिलाड़ियों की व्यक्तिगत जानकारी को भारतीय सर्वर रखी जाएंगी। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि “कानूनी आवश्यकताओं” को पूरा करने के लिए “आपके डेटा को अन्य देशों में स्थानांतरित कर सकती है”।
यहां आपको फिर से याद दिला दें कि BGMI को फोन में डाउनलोड करने से पहले जरूरी है कि आपने इसे प्री-रजिस्टर कर रखा हो। यह रजिस्ट्रेशन भी फिलहाल सिर्फ एंडरॉयड यूजर्स के लिए ही जारी की गई है तथा एप्पल आईओएस यूजर्स को प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। इसे भी पढ़ें: BattleGrounds Mobile India आपके फोन में किस-किस Data का रखेगा नज़र, डाउनलोड करने के पहले जरूर पढ़ें यह काम की खबर
BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को प्री-रजिस्टर करने पर गेम निर्माता कंपनी की ओर से यूजर्स को कुछ स्पेशल रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे जो गेम में यूज़ हो सकेंगे। एक बार रजिस्टर हो जाने पर जब गेम लॉन्च होगा और फोन में डाउनलोड करके रन किया जाएगा, तो उस वक्त वह स्पेशल रिवॉर्ड अपने आप यूजर के गेम अकाउंट पर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इन रिवॉर्ड्स के गेम स्कीन, प्लेयर ड्रैस, एक्स्ट्रा प्वाइंट्स व गन इत्यादि शामिल हो सकती है।