इंडिया के साथ ही पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ रही है। वहीं, पूरे विश्व में इंडिया इस मार्केट में बड़ा प्लेयर बनता जा रहा है। भारत में नई व पुरानी ऑटो मेकर नए-नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रही हैं जो कि पर्यावरण की बढ़ती समस्याओं और तेल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगा रहे हैं। इसी को देखते हुए ATD ग्रुप और SRAM & MRAM के जॉइंट वेंचर ने कैनोपस ब्रैंड के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री की है। इस एंट्री के बाद अब कंपनी जल्द ही कैनोपस ब्रैंड के अंदर 4 शानदार Electric Scooter लॉन्च किए जाएंगे। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि कंपनी इन ई-स्कूटरर्स को कब इंडियन मार्केट में लाएगी।
इस लेख में:
ये चार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स होंगे लॉन्च
कैनोपस भारत में चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल लॉन्च करेगी। नए मॉडल ऑरोरा, स्कारलेट, कोलेट और वेलेरिया हैं। कंपनी का दावा है कि नए उत्पाद पेटेंट जर्मन और कोरियाई तकनीकों जैसे ट्रांसमिशन के लिए CAMIVT, कंट्रोलर के लिए FOC तकनीक को एकीकृत करेंगे। उनके पास एक मोटर भी होगी जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसमें बिजली बचत के लिए एक नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: सुपर लुक के साथ आ रहा Bajaj का दूसरा Electric Scooter, लॉन्च से पहले यहां जानें इसकी खूबियां
देशी होंगे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
इसके अलावा कंपनी ने परामर्श के लिए विभिन्न तकनीकी संस्थानों के साथ गठजोड़ की घोषणा की है। कैनोपस का अनुसंधान एवं विकास केंद्र (R&D centre)अहमदाबाद में स्थापित किया गया है और कंपनी राजस्थान में अपना प्रोडक्ट स्थापित करने की योजना बना रही है। कैनोपस ने घोषणा की है कि अप्रैल 2022 से कंपनी उन स्कूटरों का उत्पादन शुरू करेगी जो 99% स्वदेशी होंगे।
30 मिनट में होगी 80% बैटरी चार्ज
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी चार्ज करने में 4-5 घंटे का समय लगेगा। हालांकि, कंपनी का दावा है कि यह तकनीक सिर्फ 30 मिनट में 80% चार्ज करने के लिए अपग्रेड की जाएगी। यह बैटरी को बदलने या स्वैप करने के ऑप्शन से भी लैस है। वहीं, आधिकारिक ऐप पर चार्जिंग स्टेशन की उपलब्धता का संकेत दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 100KM रेंज वाले 3 नए देशी हाई-स्पीड Electric Scooter हुए लॉन्च, जानें क्या है प्राइस
कम कीमत में मिलेगी ज्यादा रेंज
कंपनी अपने ई-स्कूटर्स को कॉलेज छात्रों से लेकर, लोकल मार्केट जाने वाले लोगों और छोटी दूरी तय करने वाले सर्विस क्लास के लोगों को देखते हुए पेश करेगी। कंपनी की कोशिश है उसके स्कूटर्स से ग्राहकों को कम कीमत में लंबी रेंज प्राप्त होगी।