20 लाख रुपये के 14 Apple iPhone 12 Pro Max लेकर डिलीवरी बॉय हुआ फरार, ले ली BMW कार

Join Us icon

यह डायलॉग तो अक्सर सुनने को मिल जाता है कि जो लोग Apple iPhone रखते हैं वो लोग रईस होते हैं। किसी के पास एप्पल का लेटेस्ट आईफोन हो तो इसे स्टेट्स सिंबल के तौर पर भी देखा जाता है। महंगे आईफोन रखने की ख्वाहिश बहुत से लोगों की होती है लेकिन ऐसा किस्सा पहली बार सुनने को मिला है कि एक डिलीवरी बॉय ने फोन उसके ठिकाने पर पहुॅंचाने की बजाय, ठिकाने पर ही लगा दिए। वो भी 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 14 सबसे लेटेस्ट और महंगे iPhone 12 Pro Max.

यह अजीबोगरीब हैरान कर देने वाला किस्सा चीन का है। विस्तार में बताए तो टैंग नाम का व्यक्ति एक डिलीवरी कंपनी में काम करता था। टैंग को Apple iPhone 12 Pro Max की 14 यूनिट्स को एक एप्पल स्टोर पर से लेकर दूसरे एप्पल स्टोर पर डिलीवर करने का काम मिला। टैंग बताए गए वक्त पर एप्पल स्टोर पहुॅंच गया और 14 आईफोन 12 प्रो मैक्स फोंस को रिसीव करके दूसरे स्टोर के लिए निकल गया। लेकिन इसी बीच रास्ते में टैंग का ईमान डगमगा गया और वह iPhone 12 Pro Max को दूसरे स्टोर पर डिलीवर करने की बजाय कहीं और रफू चक्कर हो गया।

china delivery boy steals 14 apple iphone 12 pro max units of worth rs 20 lakh hire bmw

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन 14 आईफोंस की कीमत 1,80,000 चाइनीज़ युआन यानि 20 लाख 29 हजार रुपये के करीब थी। Apple iPhone 12 Pro Max की यूनिट्स को एप्पल स्टोर पर डिलीवर करने की जगह टैंग ने उस ऑर्डर को कैंसिल कर दिया जिसके बदले में उसे 10 युआन यानि महज़ 113 रुपये के करीब जुर्माना भरना पड़ा। मामला जब पुलिस तक पहुॅंचा तो टैंग की खोजबीन शुरू हुई और कुछ दिनों बाद चीन की पुलिस ने उसे किसी अन्य ईलाके से धर दबोचा।

शौक में उड़ा दिए पैसे

टैंग को जब पकड़ा गया तो पता चला कि उसने 14 में से एक Apple iPhone 12 Pro Max को अपने खुद के यूज़ के लिए खोला और एक आईफोन 12 प्रो मैक्स को उस दोस्त को बेच दिया, जिससे उसने कुछ पैसे उधार ले रखे थे। एक आईफोन टैंग ने किसी दुकान पर गिरवी रख दिया, जिसके बदले में तकरीबन 1,00,000 रुपये उसे मिल गए। इसी तरह तकरीबन 1,13,000 रुपये की कीमत वाले एक iPhone 12 Pro Max को टैंग ने मोबाइल शॉप पर सिर्फ 79,999 रुपये के करीब प्राइस में बेच दिया।

china delivery boy steals 14 apple iphone 12 pro max units of worth rs 20 lakh hire bmw

एक दम से मिला इतना सारा पैसा संभालना भी हर किसी को नहीं आता और यही गलती टैंग ने की। लाखों रुपये पाकर टैंग ने शॉपिंग शुरू कर दी और महंगे-महंगे कपड़े खरीद डाले। सिर्फ इतना ही टैंग ने अपने शौक पूरे करने के लिए एक बीएमडब्ल्यू कार भी किराए पर ले ली। खैर, अंत में जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो टैंग के पास से 10 iPhone 12 Pro Max रिकवर कर लिए गए और मामले की जॉंच करने के बाद डिलीवरी बॉय को जेल में डाल दिया गया।

यह है Apple iPhone 12 Pro Max की कीमत

बता दें कि एप्पल आईफोन के सभी मॉडल्स का दाम चीन में अलग है और भारत में अलग है। एप्पल आईफोन 12 प्रो मैक्स को इंडियन मार्केट में तीन स्टोरेज मॉडल्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस मॉडल 128GB स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 1,29,900 रुपये है। इसी तरह आईफोन 12 प्रो मैक्स के 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को कंपनी की ओर से 1,39,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। एप्पल आईफोन 12 प्रो मैक्स का सबसे बड़ा मॉडल 512GB की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 1,59,900 रुपये है। आईफोन 12 प्रो मैक्स Silver, Graphite, Gold और Pacific Blue कलर में लॉन्च हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here