
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कन्फर्म किया है कि दिल्ली में दस साल पुराने डीज़ल गाड़ियां फिर से रफ़्तार पकड़ सकती हैं। अगर इन गाड़ियां इलेक्ट्रिक किट लगे तो ये राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में फिर से चल सकती है। दस साल पुराने डीज़ल और 15 साल पुराने पेट्रोल गाड़ियों में इलेक्ट्रिक किट लगा कर वाहन स्वामी नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के लगाए गए बैन को बायपास कर सकते हैं।
पुरानी गाड़ी इलेक्ट्रिक किट से साथ चलेंगी
Delhi is now open to ICE to electric retrofitting! Vehicles if found fit can convert their diesel to electric engine, dept’ll empanel manufacturers of pure electric kit by approved testing agencies. Once empanelled this’ll enable vehicles to continue plying here beyond 10 yrs.
— Kailash Gahlot (@kgahlot) November 18, 2021
दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने एक ट्वीट कर ऐसान किया कि दिल्ली में जल्द ही पुरानी इंटरनल-कंबस्टन इंजन (ICE) कारों में इलेक्ट्रिक पावर किट के लिए रेट्रोफिटिंग खुलने जा रहा है। उन्होंने विस्तार से बताया कि, फ़िलहाल यह दिल्ली में प्रतिबंधित डीज़ल गाड़ियों के लिए लागू होंगा जिनके रजिस्ट्रेशन के दस साल पूरे हो चुके हैं। इसके साथ ही गाड़ी इलेक्ट्रिक कंवर्जेशन के लिए फ़िट हो। फ़िलहाल 15 साल पुराने पेट्रोल इंजन गाड़ियों में रेट्रोफिटिंग ईवी किट लगाने पर भी कोई स्पष्टता नहीं है।
दिल्ली परिवहन विभाग सबसे पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल किट मैन्यूफैक्चर्स को पैनल में शामिल करना होगा। इसके बाद ही ये पुरानी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदल पाएंगे। इसके साथ ही ईवी किट मेकर्स को हर मॉडल के लिए बनाए किट के लिए सर्टिफिकेशन्स लेना होगा। ईवी किट मेकर्स ने दिल्ली सरकार के इस फ़ैसले का स्वागत किया है लेकिन उनका कहना है कि ईवी किट सर्टिफिकेशन CNG किट की तरह यूनिवर्सल होना चाहिए। हर मॉडल के लिए सर्टिफिकेशन में बहुत समय और पैसा लगेगा। यह भी पढ़ें : Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और Helio G85 के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
इलेक्ट्रिक LCV को मिलेंगे कई फायदे
कैलाश गहलोट ने इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCVs) – खासतौर पर L5N और N1 कैटगरी वाले वाहनों बिना नो एंट्री के दिल्ली एनसीआर में आने और सड़क पर पार्क करने जैसे बेनिफिट मिलेंगे। दिल्ली में ट्रांसपोर्ट कंपनियां चलाने वाली कंपनियों के बीच इससे ऑल इलेक्ट्रिक LCV की डिमांड बढ़ सकती है। यह भी पढ़ें : Google Pixel 6a स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें क्या हैं खूबियां



















