दिल्ली में बैन हो चुकी डीज़ल और पेट्रोल गाड़ियां फिर से भरेंगी रफ्तार, बस करना होगा यह काम

Join Us icon

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कन्फर्म किया है कि दिल्ली में दस साल पुराने डीज़ल गाड़ियां फिर से रफ़्तार पकड़ सकती हैं। अगर इन गाड़ियां इलेक्ट्रिक किट लगे तो ये राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में फिर से चल सकती है। दस साल पुराने डीज़ल और 15 साल पुराने पेट्रोल गाड़ियों में इलेक्ट्रिक किट लगा कर वाहन स्वामी नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के लगाए गए बैन को बायपास कर सकते हैं।

पुरानी गाड़ी इलेक्ट्रिक किट से साथ चलेंगी

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने एक ट्वीट कर ऐसान किया कि दिल्ली में जल्द ही पुरानी इंटरनल-कंबस्टन इंजन (ICE) कारों में इलेक्ट्रिक पावर किट के लिए रेट्रोफिटिंग खुलने जा रहा है। उन्होंने विस्तार से बताया कि, फ़िलहाल यह दिल्ली में प्रतिबंधित डीज़ल गाड़ियों के लिए लागू होंगा जिनके रजिस्ट्रेशन के दस साल पूरे हो चुके हैं। इसके साथ ही गाड़ी इलेक्ट्रिक कंवर्जेशन के लिए फ़िट हो। फ़िलहाल 15 साल पुराने पेट्रोल इंजन गाड़ियों में रेट्रोफिटिंग ईवी किट लगाने पर भी कोई स्पष्टता नहीं है।

Northway Motorsport Bhartiya Electric Vehicles EV Kit Maruti Suzuki Swift Dzire Car

दिल्ली परिवहन विभाग सबसे पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल किट मैन्यूफैक्चर्स को पैनल में शामिल करना होगा। इसके बाद ही ये पुरानी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदल पाएंगे। इसके साथ ही ईवी किट मेकर्स को हर मॉडल के लिए बनाए किट के लिए सर्टिफिकेशन्स लेना होगा। ईवी किट मेकर्स ने दिल्ली सरकार के इस फ़ैसले का स्वागत किया है लेकिन उनका कहना है कि ईवी किट सर्टिफिकेशन CNG किट की तरह यूनिवर्सल होना चाहिए। हर मॉडल के लिए सर्टिफिकेशन में बहुत समय और पैसा लगेगा। यह भी पढ़ें : Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और Helio G85 के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

इलेक्ट्रिक LCV को मिलेंगे कई फायदे

कैलाश गहलोट ने इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCVs) – खासतौर पर L5N और N1 कैटगरी वाले वाहनों बिना नो एंट्री के दिल्ली एनसीआर में आने और सड़क पर पार्क करने जैसे बेनिफिट मिलेंगे। दिल्ली में ट्रांसपोर्ट कंपनियां चलाने वाली कंपनियों के बीच इससे ऑल इलेक्ट्रिक LCV की डिमांड बढ़ सकती है। यह भी पढ़ें : Google Pixel 6a स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, जानें क्या हैं खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here