अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है Google Pixel Foldable फोन, सैमसंग के सामने होगी बड़ी चुनौती

google-pixel-foldable-phone-to-launch-in-october
Photo courtesy: tomsguide.com

Google IO के दौरान ही आशा थी कि कंपनी अपने डिवाइस का प्रदर्शन करेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और Pixel 6 सीरीज पर अब भी पर्दा ही है। परंतु इसके साथ ही एक और खास खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि इसी साल अक्टूबर तक गूगल अपने फोल्डेबल फोन Google Pixel Foldable का प्रदर्शन कर सकती है। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि गूगल ने फोल्डेबल डिसप्ले के प्रोडक्शन की बुकिंग अक्टूबर के लिए कराई है। ऐसे में आशा कर सकते हैं कि कंपनी इस दौरान अपने Pixel Foldable फोन को लॉन्च कर सकती है। 9to5google के रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल के फोल्डेबल डिवाइस के लिए OLED डिसप्ले का निर्माण Samsung डिसप्ले कंपनी द्वारा किया जा रहा है और इन पैनल्स का प्रोडक्शन अक्टूबर 2021 में शुरू होगा।

जैसा कि हम पिछले कई बार से देख रहे हैं कि गूगल द्वारा अक्टूबर में अपने फोन को लॉन्च किया जाता है। ऐसे में डिसप्ले प्रोडक्शन अक्टूबर में होने से यही उम्मीद लगाई जा सकती है कि इस साल कंपनी Pixel 6 फोन के साथ ही Google Pixel Foldable को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं इस बारे में डिसप्ले एनालिस्ट Ross Young ने भी अपने ट्विट में इस खबर की पुष्टी की है। उन्होंने कहा है कि साल 2021 के खत्म होने से पहले गूगल Pixel Fold को लॉन्च करेगी। हालांकि अब तक Google Pixel Fold के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं है लेकिन पहले कुछ खबरों में कहा गया था कि इसमें सैमसंग Galaxy Z Fold 2 की तरह 7.6 इंच की स्क्रीन हो सकती है। इसे भी पढ़ेंः Jio ने पेश किए 5 धमाकेदार प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा बिना डेली लिमिट के ढेर सारा डाटा

Samsung Galaxy Fold 2

मई में भी Google Pixel Fold के लेकर जानकारी आईथी जिसमें कहा गया था कि अंडर स्क्रीन कैमरा से लैस किया जा सकता है। कंपनी एक खास तरह के तकनीक का उपयोग करने वाली है जहां कैमरा सेंसर के आगे एक छोटी सेकेंड स्क्रीन होगी। स्क्रीन और कैमरा सेंसर के बीच में प्रिज्म या फिर मिरर दिया जा सकता है। फ्रंट कैमरा ऑन करने पर प्रिज्म स्विंग करेगा और कैमरा सेंसर सामने आ जाएगा। इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G और Galaxy Tab A7 Lite 23 जून को होंगे इंडिया में लॉन्च, यह होगा प्राइस

लेटेस्ट वीडियोः Jio 5G phone, 5G network launch date, JioBook laptop, and more to expect at RIL AGM 2021

कितने Foldable Phone इस साल होंगे लॉन्च

पिछले कुछ दिनो में कई फोल्डेबल फोन की जानकारी आई है। Google Pixel foldable के अलावा, सैमसंग Galaxy Z Fold 3, Oppo Foldable ओपो फोल्डेबल फोन और Xiaomi Foldable Phone को लेकर जानकारी आई है। इसमें से Galaxy Z Fold 3 का लॉन्च होना लगभग तय है। वहीं ओपो का फोल्डेबल फोन भी जल्द देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here