
यदि आप इंटरनेट चला रहे हैं तो आपका फेसबुक अकाउंट भी होगा। रोज दूसरों के पोस्ट देखते हैं और उस पर अपना रिएक्शन देते हैं। इतना ही नहीं जब आप अपने वॉल पर पोस्ट डालते हैं तो भी ज्यादा से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स की कामना करते हैं। हालांकि पहले अपने फेसबुक पर लोग कुछ भी डाला करते थे लेकिन अब ज्यादा क्रिएटिव हो गए हैं। इसी क्रिएटिविटी को देखते हुए फेसबुक ने 3डी फोटो का विकल्प पेश किया है। जहां आप अपने फोटो को 3डी इफेक्ट के साथ पोस्ट कर सकते हैं और यह काफी प्रभावित भी कर रहा है। यदि आप भी अपने फेसबुक पर 3डी पोस्ट करना चाहते हैं तो उसका तरीका हमनें आगे बताया है।
कैसे करें 3डी फोटो अपलोड
सबसे पहले आपको बता दूं कि फिलहाल 3डी फोटो आॅप्शन सिर्फ मोबाइल ऐप में है। यदि आप डेस्कटॉप से इसका उपयोग करना चाहेंगे तो नहीं मिलेगा। ऐसे में अपने फोन से फेसबुक पर 3डी फोटो शेयर करने के लिए सबसे पहले
1. आपको अपने फोन में फेसबुक ऐप ओपेन कर फेसबुक 360 पेेज को लाइक करना होगा। ऐप में उपर दिए गए सर्च बार में फेसबुक 360 लिखकर सर्च करेंगे तो यह पेज आ जाएगा। उसे लाइक करें और ऐप को बंद कर दें। इसके साथ ही आपके फोन में फेसबुक 3डी आॅप्शन आ जाएगा। स्मार्टफोन से रात में भी कैसे करें अच्छी फोटोग्राफी? जानें 6 शानदार ट्रिक्स
2. अब अपने मेबाइल के कैमरे से एक फोटो लें। ध्यान रहे कि यह फोटो पोट्रेट मोड में हो। अर्थात बोके इफेक्ट जिसे आप ब्लर बैकग्राउंड भी कहते हैं के साथ होना चाहिए। त्यौहारों में आॅनलाइन खरीदारी से पहले इन 11 बातों का रखें ख्याल, नहीं तो बन जाएंगे उल्लू
3. इसके बाद फेसबुक ऐप में जाकर न्यू पोस्ट करें।
4. नीचे जहां फोटो, वीडियो, टैग, जिफ़ आदि के आॅप्शन आते हैं उसी लाइन में 3डी फोटो का विकल्प मिलेगा। आईफोन यूजर्स को मिलेंगे 5 बेहतरीन फीचर्स, ऐसे करें फोन को अपडेट
5. आपको उसे क्लिक करना है और उस पोट्रेट मोड वाले फोटो को इंसर्ट करना है और फोटो को शेयर कर देना है। इसी के साथ आपका 3डी फोटो पोस्ट हो जाएगा। जो कि साधारण पोस्ट की अपेक्षा कहीं बेहतर दिखाई देता है।
आपका यह 3डी फोटो तुरंत स्मार्टफोन, डेस्कटॉप और आॅक्यूलस वीआर आदि से दिखाई देने लगेगा। फोन को जब थोड़ा मूव करेंगे तो 3डी फोटो हिलेगा भी। 3डी फोटो फेसबुक के 360 से काफी अलग है। 360 में जहां कैमरे को दाएं-बाएं और उपर-नीचे करके पूरा पैनोरामा शूट करते हैं। वहीं इसमें एक ही फोटो में 3डी इफेक्ट दिया जाता है।
फेसबुक का यह फीचर रोलआउट कर दिया गया है जो एंडरॉयड स्मार्टफोन और एप्पल आईओएस दोनों के लिए है। परंतु भारत में फिलहाल हमनें आईओएस डिवाइस में ही देखा है। एंडरॉयड फोन में यह कुछ दिनों बाद उपलब्ध होगा।




















Comments are closed.