
क्या आप अपने फेसबुक का पासवर्ड (facebook password) भूल गए हैं? हां, तो फिर आप फेसबुक पासवर्ड को रीसेट किए बिना भी अपना फेसबुक पासवर्ड निकाल सकते हैं यानी पता लगा सकते हैं। वैसे भी, आजकल अलग-अलग सोशल अकाउंट के लिए सभी पासवर्ड को याद रखना आसान नहीं होता है। ऐसी स्थिति में कभी-कभी अपना पासवर्ड बिना बदले बस देखना चाहते हैं, तो दुर्भाग्य से फेसबुक सिक्योरिटी कारणों से अपने ऐप या वेबसाइट पर पासवर्ड देखने की सुविधा नहीं देता है। हालांकि एक तरीका है जिसकी मदद से अपने डिवाइस पर अपना फेसबुक पासवर्ड जांच सकते हैं। इस आर्टिकल में जानते हैं अपना फेसबुक पासवर्ड कैसे निकालें (apna facebook password kaise jane)।
फेसबुक पासवर्ड का पता कैसे करें (without password reset)
आप चाहें, तो बिना फेसबुक पासवर्ड को रीसेट किए भी फेसबुक का पासवर्ड निकाल सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः
स्टेप-1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन (Android phone) की सेटिंग्स पर जाएं, यहां नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए Google को सलेक्ट करें।
स्टेप-2: अपने प्रोफाइल नेम के ठीक नीचे ‘Manage your Google Account’ में जाना होगा।
स्टेप-3: अब ‘सिक्योरिटी ‘ टैब पर जाएं, नीचे स्क्रॉल करें और Password Manager को सलेक्ट करें।
स्टेप-4: यहां फेसबुक को सलेक्ट करें और अपना अनलॉक पिन या पैटर्न दर्ज करें।
स्टेप-5: अपना फेसबुक पासवर्ड देखने के लिए पासवर्ड फील्ड में अनहाइड आइकन पर टैप करें। इसके बाद आप अपना फेसबुक पासवर्ड मोबाइल पर देख पाएंगे।
iOS पर फेसबुक पासवर्ड कैसे निकालें
आप आईओएस डिवाइस पर भी फेसबुक पासवर्ड को चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करना होगाः
स्टेप- 1: आईओएस डिवाइस की सेटिंग्स में जाएं और पासवर्ड चुनें।
स्टेप- 2: अपने सेव गए पासवर्ड तक पहुंचने के लिए टच आईडी का उपयोग करें या अपना डिवाइस पासकोड दर्ज करें।
स्टेप- 3: नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और ‘facebook.com’ पर टैप करें। यहां आप अपना फेसबुक पासवर्ड देख पाएंगे।
Facebook Password का पता लैपटॉप पर कैसे लगाएं
फेसबुक पासवर्ड का पता आप लैपटॉप के जरिए भी लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप- 1: अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर Google Chrome को ओपन करें और ब्राउजर के ऊपरी दाएं कोने पर तीन डॉट वाले मेन्यू पर क्लिक करें।
स्टेप- 2: अब सेटिंग्स का चयन करें और साइड मेनू पर ‘ऑटोफिल’ पर क्लिक करें।
स्टेप- 3: यहां आपको पासवर्ड मैनेजर वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
स्टेप- 4: अपने फेसबुक पासवर्ड के आगे अनहाइड आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप- 5: अपने डेस्कटॉप पर पिन दर्ज करें। इसके बाद आप अपना फेसबुक पासवर्ड देख पाएंगे।
फेसबुक पासवर्ड रीसेट कैसे करें (बिना ईमेल के)
आजकल लोग डिवाइस पर एक बार लॉगइन करते हैं और अपने क्रेडेंशियल भूल जाते हैं। बाद में, जब किसी नए डिवाइस या ब्राउजर पर फेसबुक खोलने की जरूरत होती है, तो पासवर्ड भूल जाते हैं। मगर आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप बिना ईमेल के भी फेसबुक पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। अगर आपका फोन नंबर आपके फेसबुक अकाउंट में सेव है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स से अपना फेसबुक पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं:
स्टेप- 1: सबसे पहले फेसबुक के लॉगइनन पेज पर जाएं और Forgotten Account पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, जो आपको पासवर्ड रिकवरी का विकल्प प्रदान करेगा।
स्टेप- 2: वैकल्पिक रूप से यदि आपको अपना ईमेल या यूजरनेम याद है, तो आप लॉगइन पेज पर forgotten password पर भी क्लिक कर सकते हैं।
स्टेप- 3: अब आपको अपने पंजीकृत फोन नंबर पर पासवर्ड रीसेट कोड के साथ एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त होगा। डाटा फील्ड में अपना फोन नंबर दर्ज करें, फिर सर्च पर क्लिक करें।
स्टेप- 4: इसके बाद वह विकल्प चुनें जहां आप पासवर्ड रीसेट कोड प्राप्त करना चाहते हैं। फिर कंटीन्यू पर क्लिक करें।
स्टेप- 5: अपने फोन पर प्राप्त कोड को दर्ज करें, फिर कंटीन्यू पर क्लिक करें।
स्टेप- 6: फिर अगले पेज पर बॉक्स में अपना नया पासवर्ड टाइप करें। आपको नया पासवर्ड दो बार टाइप करना पड़ सकता है। इस तरह बिना ईमेल के फेसबुक पासवर्ड को सफलतापूर्वक रीसेट कर सकते हैं।
Facebook Password को कैसे रीसेट करें (बिना फोन नंबर के)
क्या आप बिना फ़ोन नंबर के फेसबुक पासवर्ड बदलना चाहते हैं? यदि हां, तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
स्टेप- 1: फेसबुक लॉगइन पेज पर जाएं और अपने क्रेडेंशियल्स के साथ इसमें लॉगइन करें।
स्टेप- 2: अब तीन horizontal lines (menu) पर क्लिक करें।
स्टेप- 3: मेनू में जाने के बाद सेटिंग्स ऐंड प्राइवेसी पर जाएं।
स्टेप- 4: यहां पर उपलब्ध विकल्पों में से सेटिंग्स पर टैप करें।
स्टेप- 5: अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा, जहां Security and Login पर टैप करें।
स्टेप- 6: फिर दिए गए विकल्पों में से Change Password पर टैप करें।
स्टेप- 7: अब नए पेज पर सबसे पहले अपना पुराना फेसबुक पासवर्ड डालें और फिर फील्ड में नया पासवर्ड टाइप करें। अंत में save changes पर क्लिक करें। इस तरह आप बिना फोन नंबर के फेसबुक पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं।
सवाल-जवाब (FAQs)
मैं फेसबुक ऐप पर अपना पासवर्ड कैसे सेव कर सकता हूं?
Facebook ऐप का उपयोग करके अपना पासवर्ड सेव करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
- अपना फेसबुक ऐप खोलें और ऊपरी दाएं कोने में तीन स्ट्रिप्स पर टैप करें।
- फिर सेटिंग्स ऐंड प्राइवेसी में जाएं, और फिर सेटिंग्स पर क्लिक करें।
- अब सिक्योरिटी ऐंड लॉगइन विकल्प को ढूंढें और टैप करें।
- अपनी लॉगइन जानकारी सेव के लिए एडिट बटन दबाएं।
- अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और सेव पर क्लिक करें।
बिना पासवर्ड के फेसबुक में कैसे लॉगइन कर सकते हैं ?
इसके लिए आप अपनी पसंद के ब्राउजर और डिवाइस पर लॉगइन जानकारी सेव करने का विकल्प चुन सकते हैं। मेनू > सेटिंग्स ऐंड प्राइवेसी > सेटिंग्स > सिक्योरिटी ऐंड लॉगइन पर जाएं। फिर सेव योर लॉगइन इंफो के आगे एडिट का विकल्प चुनें।
Facebook के लिए लॉगइन कोड कैसे मिलेगा?
यदि आपने फेसबुक पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल किया है, तो आप अपने मोबाइल फोन पर टेक्स्ट के माध्यम से Google ऑथेंटिकेटर जैसे थर्ड-पार्टी ऑथेंटिकेटर ऐप का उपयोग करके या संगत डिवाइस पर अपनी सिक्योरिटी कीज टैप करके कोड प्राप्त कर सकते हैं।
फेसबुक लॉगइन हिस्ट्री कैसे चेक कर सकते हैं ?
मेनू > सेटिंग्स ऐंड प्राइवेसी > सेटिंग्स > सिक्योरिटी पर जाएं और लॉगइन करें। इसके बाद Where You’re Logged In section में आपको उन डिवाइसों की एक सूची दिखाई देगी, जो आपके फेसबुक खाते में लॉग इन हैं।
मैं Facebook में लॉगइन क्यों नहीं कर पा रहा हूं?
अगर आपको फेसबुक पर लॉगइन करने में परेशानी हो रही है, तो पहले जांच लें कि कहीं साइट डाउन तो नहीं है। यदि यह डाउन नहीं है, तो आप किसी अलग ब्राउजर से लॉगइन करने का प्रयास कर सकते हैं या अपना इंटरनेट कैश और कुकीज साफ करने का प्रयास कर सकते हैं। यदि आप अपना पासवर्ड याद नहीं रख पा रहे हैं या आपको लगता है कि आपको हैक कर लिया गया है, तो अपना अकाउंट रिकवर करें और अपना पासवर्ड बदल लें।
फेसबुक में 2 स्टेप ऑथेंटिकेशन क्यों जरूरी है?
साइबर सिक्योरिटी को देखते हुए मेटा ने फेसबुक में 2 स्टेप ऑथेंटिकेशन को ऑन कर दिया है जिससे कि अकाउंट अकाउंट ज्यादा सुरक्षित हो सके। पासवर्ड डालने के बाद आपको मोबाइल पर ओटीपी भेजता है। ऐसे में यदि किसी ने आपके पासवर्ड को हैक भी कर लिया है तो भी वह तब तक लॉगिन नहीं कर पाएगा जब तक कि आप ओटीपी न डालें।
फेसबुक में लॉगिन के लिए कितने बार पासवर्ड का प्रयास कर सकते हैं?
फेसबुक पर लॉगिन करने के दौरान यदि आप 5 से अधिक गलत पासवर्ड डालते हैं तो खाते को खुद ही लॉक कर दिया जाता है। यह प्रक्रिया आपके अकाउंट के सुरक्षा को देखते हुए किया जाता है।