Jio Exclusive offer के साथ आया itel A48 स्मार्टफोन, 6399 रुपये के फोन के साथ मिलेंगे 4500 रुपये के एक्स्ट्रा फायदे

Join Us icon

फीचर फोन बनाने में माहिर कंपनी itel ने आज भारतीय बाजार में अपना एक और नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। यह मोबाइल फोन लो बजट सेग्मेंट में उतारा गया है जिसने itel A48 नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। आईटेल ने अपने इस एंट्री लेवल डिवाईस को इंडिया का most affordable 2GB Waterdrop Display Smartphone कहा है। आईटेल ए48 की एक खासियत यह भी है कि यह मोबाइल फोन JioExclusive offer के साथ आया है जिसमें 4500 रुपये के एक्स्ट्रा Jio benefits दिए जा रहे हैं तथा साथ ही 512 रुपये का इंस्टेट प्राइस सपोर्ट भी मिल रहा है। itel A48 को 6,399 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

itel A48 की स्पेसिफिकेशन्स

आईटेल ए48 स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.1 इंच की एचडी+ आईपीएस वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85.27 प्रतिशत का है तथा itel A48 डिसप्ले को 2.5डी टीपी से प्रोटेक्ट किया गया है।

itel A48 launched in india Jio Exclusive offer benefits

itel A48 को एंडरॉयड 10.0 ओएस पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड के ‘गो’ एडिशन पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने अभी चिपसेट की जानकारी नहीं दी है। इंडियन मार्केट में यह फोन 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

itel A48 launched in india Jio Exclusive offer benefits

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करे तो itel A48 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ वीजीए कैमरा सेंसर भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के भी यह आईटेल फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस फोन को AI Beauty Mode से लैस किया है।

itel A48 launched in india Jio Exclusive offer benefits

itel A48 एक डुअल सिम फोन है जो dual 4G VoLTE के साथ ही ViLTE भी सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह नया आईटेल फोन 3,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इंडियन मार्केट में आईटेल ए48 स्मार्टफोन को Gradient Green, Gradation Purple और Gradation Black कलर में लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here