
रिलायंस जियो इंडियन टेलीकॉम मार्केट में सबसे नई और इस समय की सबसे बड़ी कंपनी है। इस समय एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया से ज्यादा ग्राहक Reliance Jio के पास हैं। कंपनी समय-समय पर अपने पोस्टपेड ग्राहकों के साथ ही प्रीपेड यूजर्स के लिए नए व शानदार प्लान की पेशकश करती रहती हैं। लेकिन, यह बात जगजाहिर है कि जियो पोस्टपेड से ज्यादा लाभ यूजर्स को प्रीपेड प्लान में मिलता है। इसी को देखते हुए आज हम Jio के पोस्टपेड नंबर को प्रीपेड में चेंज करने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं। जिसे फॉलो कर कोई भी जियो यूजर अपना नंबर चेंज करवा सकता है। इतना ही नहीं आपको इसके लिए नंबर बदलने या नई सिम लेने की जरूरत नहीं होगी। महज 1 घंटे में पोस्टपेड नंबर प्रीपेड हो जाएगा। आइए आगे आपको इस सिंपल प्रोसेसर के बारे में जानकारी देते हैं।
ऐसे स्विच करें Jio postpaid नंबर prepaid में
- सबसे पहले आपको अपने जियो पोस्टपेड नंबर पर मौजूद सभी बिल क्लियर करना होगा।
- बिल क्लियर करने के बाद आपको पास के जियो स्टोर पर जाना होगा।
- जियो स्टोर पर अपना आधार कार्ड दिखाएं।
- आधार कार्ड देखने के बाद स्टोर पर मौजूद जियो एग्जीक्यूटिव आपकी इसमें मदद कर देगा।
- नंबर पोस्टपेड से प्रीपेड में 24-48 घंटे में ट्रांसफर हो जाएगा।
- अगर आप J&K का निवासी हैं तो इस प्रोसेस को पूरा होने में 10 दिन तक का समय लग सकता है।
प्रीपेड प्लान में नहीं करना होता सिक्योरिटी डिपॉजिट
जियो पोस्टपेड यूजर्स को सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होता है। हालांकि, ये रिफंडेबल अमाउंट होता है। जब भी यूजर जियो छोड़ेगा उसके सिक्योरिटी अकाउंट रिफंड कर दिया जाएगा। अगर आप इस सिक्योरिटी डिपॉजिट से बचना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। इसे भी पढ़ें: एक साथ देखें Reliance Jio के Super Value, Best Selling और Trending प्लान की लिस्ट, कीमत: 199 रुपए से शुरू
ऐसे चेक करें जियो नंबर प्रीपेड है या पोस्टपेड
अक्सर यूजर्स को यह नहीं पता होता कि उनका Jio नंबर प्रीपेड है या पोस्टपेड। यह पता लगाने का तरीका आसान है। इसके लिए आपको myjio app में जाकर My Plan में जाएं और यहां प्रीपेड और पोस्टपेड नंबर की जानकारी मिल जाएगी। इसे भी पढ़ें: Jio Exclusive Smartphone का इंतजार खत्म, अगले महीने होगा लाॅन्च, कीमत होगी बेहद कम
जियो पोस्टपेड प्लान
Jio पोस्टपेड प्लस प्लान की शुरुआती कीमत 199 रुपए प्रति माह है जो कि 1,499 रुपए प्रति माह तक जाती है। जबकि प्रीपेड उपयोगकर्ताओं को पहले से रिचार्ज करने की आवश्यकता होती है, पोस्टपेड उपयोगकर्ताओं को हर महीने के अंत के बाद एक बिल का भुगतान करना होता है।