एक साथ देखें Reliance Jio के Super Value, Best Selling और Trending प्लान की लिस्ट, कीमत: 199 रुपए से शुरू

Join Us icon

Reliance Jio अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए तरीके खोजती रहती है। वहीं, कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान को तीन नई कैटेगरी में बांटा था। इन कैटेगरी में सुपर वैल्यू, बेस्टसेलर और ट्रेंडिंग को रखा गया है। हालांकि, इन कैटेगरी में शामिल प्लान और इन रिचार्ज में मिलने वाले लाभ पहले की तरह ही हैं। हालांकि, कंपनी की कोशिश है कि वह अपने यूजर्स को आसानी से अपनी जरुरत के हिसाब से प्लान सिलेक्ट करने की आजादी दे पाए। वैसे तो कंपनी अपने यूजर्स को शानदार प्रीपेड प्लान्स की लंबी लिस्ट ऑफर करती है। लेकिन, आज हम आपको Jio के के Super Value, Best Selling और Trending प्लान की लिस्ट फुल जानकारी देने वाले हैं। इन प्लान की शुरुआती कीमत 199 रुपए है। आइए जानते हैं इन प्लान के बारे में सबकुछ।

Jio Best Seller Plan

199 रुपए वाला प्लान

बेस्टसेलर की लिस्ट में कंपनी ने अपने 199 रुपए वाले प्लान को रखा है जो कि सबसे कम कीमत वाला Jio का Best Seller प्रीपेड प्लान है। जियो के 199 रुपये वाले प्लान में डेली 1.5 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर फ्री और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। जियो के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।

555 रुपए वाला प्लान

जियो के 555 रुपए वाले प्लान में भी डेली 1.5 जीबी डाटा, 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान की वैधता 84 दिन है।

599 रुपए वाला प्लान

इस प्लान की कीमत 599 रुपए है। प्लान की वैधता 84 दिनों की है। वहीं, इसमें भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 100 एसएमएस डेली व कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्लान में में रोज 2जीबी के हिसाब से कुल 168जीबी डाटा दिया जा रहा है।

jio-best-monthly-plan-with-3-gb-data-in-india

2,399 रुपए वाला प्लान

अगर बात करें इस प्लान की तो इसमें यूजर्स को 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में कंपनी डेली 2जीबी के हिसाब से टोटल 730जीबी डाटा देती है। इतना ही नहीं प्लान यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Jio Super Value Plan

जियो का 2599 रुपए वाला प्लान

इस प्लान की कीमत 2,599 रुपए है। इस प्रीपेड प्लान में 365 दिनों के लिए रोज़ 2 जीबी इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। इसके साथ-साथ 100 एसएमएस रोज और कुछ जियो ऐप्स की सुविधा मिलेगी। है। प्लान के साथ जियो से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में भी डिज़्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

जियो का 777 रुपए वाला प्लान

777 रुपए वाले प्लान में 84 दिन की वैधता के साथ डेली 1.5 जीबी डाटा मिलता है। हालांकि, इस प्लान में 5 जीबी अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसका मतलब है कि पूरी वैधता के दौरान आपको कुल 131 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इतना ही नहीं इस प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

जियो का 249 रुपए वाला प्लान

इस प्लान में कंपनी रोज 2जीबी के हिसाब से कुल 56जीबी डाटा देती है। वहीं, 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। वहीं, प्लान में जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है।

jio

Jio Trending Plan

349 रुपए वाला जियो का रिचार्ज

Jio के 349 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान बात करें तो इस प्लान में 28 दिन वैधता यूजर्स को मिलती है। साथ ही 28 दिन के लिए इस प्लान में हर दिन 3 जीबी डाटा मिलता है। यानी ग्राहक कुल 84GB डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इसका मतलब आपको 3जीबी के बाद भी इंटरनेट मिलता रहता है।

वहीं, बात करें मिलने वाले वॉइस कॉल की तो जियो के 349 रुपये वाले प्लान में लोकल और एसटीडी कॉल बिल्कुल फ्री मिलती है। इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री हैं। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है। ग्राहक Jio TV, Jio Cinema, Jio News, Jio Security और Jio Cloud जैसे ऐप्स का फायदा ले सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here