
PUBG Mobile से जुड़े विवादों के बाद पिछले साल भारत सरकार ने इस सुपरहिट मोबाइल गेम को देश में बंद कर दिया था। इस गेम को खेलने वाले लोगों की तादाद लाखों में भी और बच्चे व बड़े सभी को पबजी मोबाइल्स ने अपना फैन बना लिया था। नए नियमों के साथ पबजी मोबाइल नए रंग व रूप में BGMI यानी Battlegrounds Mobile India बनकार आया है और इसे भी काफी पंसद किया जा रहा है। पबजी मोबाइल्स बैन के बाद बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की टीम इस गेम के नियम व कानूनों में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है। और इस बात का एक बड़ा उदाहरण BGMI ने पिछले एक हफ्ते में 3 लाख से भी अकाउंट्स का बैन करके दे दिया है।
BGMI ने इन 3 लाख से अघिक प्लेयर्स के अकाउंट को इसलिए बैन किया है क्योंकि ये यूजर्स गेम में चीटिंग कर रहे थे। Battlegrounds Mobile India द्वारा उठाए गए इस बड़े कदम की जानकारी एमएसपी वेबसाइट द्वारा प्रकाशित खबर के जरिये मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक Krafton ने 30 जुलाई से लेकर 5 अगस्त के बीच 336,736 Accounts Ban किए हैं। ये सभी यूजर गेम खेलने के दौरान चीटिंग करने के दोषी पाए गए हैं। क्रॉफ्टन ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में सुरक्षित और इंटरटेनमेंट वाला गेम यूजर्स को प्राप्त हो।
संभलकर खेलें Battlegrounds mobile india, छोटी सी गलती पर होंगे Permanent Ban
1) अनधिकृत प्रोग्राम या हार्डवेयर डिवाइस का उपयोग न करें
यदि आप अनधिकृत प्रोग्राम या हार्डवेयर डिवाइस का उपयोग करते हैं जो क्राफ्टन द्वारा अनुमत नहीं हैं जैसे विशेष माउस या अन्य हार्डवेयर डिवाइस तो आप हमेशा के लिए बैन हो सकते हैं। यदि आप अनधिकृत कार्यक्रमों या हार्डवेयर का विकास, विज्ञापन, व्यापार या वितरण करते हैं, तो क्राफ्टन आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है और साथ ही खेल के भीतर दंड लगा सकता है। यह भी पढ़ें : Android Smartphones पर धमाल मचाने के बाद Battlegrounds Mobile India हुआ iPhones के लिए तैयार
2) गेम क्लाइंट, सर्वर या गेम डाटा मॉडिफाई न करें
गेम क्लाइंट (“आईएनआई” फ़ाइल मॉडिफाई, आदि), सर्वर, या डाटा (जैसे पैकेट) में अनधिकृत परिवर्तन ऐसे कार्य हैं जो गेम सेवाओं में हस्तक्षेप करते हैं और कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करते हैं। आपको इन कार्यों में शामिल नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा किसी के द्वारा किया जाता है तो कंपनी उस पर बैन लगा सकती है।
3) दूसरों के खिलाफ भेदभाव न करें (जैसे नस्लीय या यौन भेदभाव)
गेम के दौरान किसी की जाति, लिंग, राष्ट्रीयता आदि के आधार पर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करना अस्वीकार्य है। अगर आप ऐसा करते हुए पाय जाते हैं या फिर आपकी शिकायत की जाती है तो आप पर दंड लगाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : PUBG के नए अवतार BGMI के हर गेम में होगा Chicken Dinner, बस फॉलो करें ये ललनटॉप Trick
4) अनुपयुक्त निकनेम का प्रयोग न करें
अनुपयुक्त उपनाम या जो आपत्तिजनक हो सकते हैं या नकारात्मक इमेजरी को भड़का सकते हैं। जैसे कि एक निकनेम जो यौन रूप से स्पष्ट या अश्लील है का उयोग गेम के दौरान न करें। इसके अलावा, यदि आप अनुपयुक्त उपनाम का प्रयोग करते हैं तो कंपनी द्वारा उपनाम तुरंत बदल दिया जाएगा और दंड भी दिया जा सकता है।
5) टीम को न करें किल
टीम किल करने की गेम के दौरान इजाजत नहीं दी जाएगी क्योंकि यह सामान्य टीम गेमप्ले में हस्तक्षेप करता है और यदि टीम किल को जानबूझकर और फिर से होने के लिए निर्धारित किया जाता है तो आप पर बैन लगाया जा सकता है।