Mahindra XUV400 EV के लॉन्च के नजदीक आते ही अब इसके बारे में और भी जानकारी सामने आने लगी है। हालांकि, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को कुछ समय पहले भारत में ऑफिशियल तौर पर पेश किया था। लेकिन, कीमत और सेल डेट के साथ ही अभी तक कई फीचर्स पर पर्दा डला हुआ है। साथ ही अब एक RTO डॉक्यूमेंट सामने आए हैं, जिससे पता लगा है कि upcoming compact EV SUV को तीन वेरिएंट में पेश की जाएगी। कंपनी इस ई-कार को Base, EP और EL variant में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि महिंद्रा का लक्ष्य दिसंबर 2022 तक देश भर में टेस्ट ड्राइव शुरू करना है और सेल व प्राइस के साथ जनवरी 2023 में इसे लॉन्च किया जाना है।
इन ई-कार से मिलेगी टक्कर
Mahindra XUV400 एक कॉम्पैक्ट EV SUV है जो कि भारतीय बाजार के लिए Mahindra की पहली मेनस्ट्रीम इलेक्ट्रिक SUV है। इस कार को पहले से मौजूद Tata Nexon EV, Hyundai Kona EV और MG ZS EV से टक्कर मिलनी तय मानी जा रही है।
जैसा कि नाम से पता चलता है, बेस वेरिएंट सबसे कम फीचर्स के साथ आ सकता है। वहीं, टॉप-स्पेक ईएल को सबसे अधिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इस ई-कार को आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक, इन्फिनिटी ब्लू और गैलेक्सी ग्रे कलर में पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे और भी कलर व वेरिएंट ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
Mahindra XUV400 में एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 39.4kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है जो 150PS तक की पीक पावर और 310Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगी। वहीं, पावरट्रेन सर्टिफिकेशन के अनुसार 456 किमी की रेंज मिलेगी। इसके अलावा XUV400 में कनेक्टेड फीचर्स, स्मार्टवॉच कंट्रोल, मशीन लर्निंग-बेस्ड इंटेलिजेंट रूट सेलेक्शन, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, जॉयस्टिक गियर सेलेक्टर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, सिंगल पेन सनरूफ, रियर पार्किंग कैमरा व सेंसर, छह एयरबैग और आदि फीचर्स मिलेंगे।