Maruti Suzuki भी ला रही है अपनी Electric Car, कीमत रहेगी कम! अब बदलेगा Electric Vehicle का बाजार

Maruti Suzuki electric car in india EV market electric vehicle

Electric Vehicle इंडिया में तेजी से प्रसिद्धि हासिल कर रहे हैं। एक तरफ जहां एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस ये गाड़ियां आम जनता को अपने फीचर्स और स्टाईल के दम पर लुभा रही है वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने भी लोगों का रूझान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर बढ़ाया है। Electric Car या Electric Bike हो या फिर Electric Scooter, लोग अपने बजट और सहूलियत के हिसाब से बिजली से चलने वाले वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं। इंडिया के EV बाजार में अब एक और बड़ा नाम Maruti Suzuki का भी जुड़ने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वह भी अपनी इलेक्ट्रिक कार इंडिया में लॉन्च करेगी।

Maruti Suzuki Electric Car

इंडियन मारुति और जापानी सुजुकी दोनों साथ मिलकर इस वक्त भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के बड़े हिस्से पर राज कर रहे हैं। Maruti Suzuki की गाड़ियां लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है और इस कंपनी पर भारतीय अपना भरोसा भी जताते हैं। लंबे अर्से से इस इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक काम करने के बाद अब यह कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में भी अपना हाथ आज़माने वाली है। EV Market में Maruti Suzuki का भी नाम जुड़ने वाला है और यह कंपनी बड़ी और महंगी इलेक्ट्रिक कारों को कड़ी टक्कर देने वाली है।

Maruti Suzuki electric car in india EV market electric vehicle

क्या है Maruti का पूरा प्लान

कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह इंडिया में अपनी इलेक्ट्रिक कार जरूर लॉन्च करेगी, लेकिन साथ ही मारुति सुजुकी ने यह भी बता दिया है कि इस सेग्मेंट के लिए वह कोई जल्दबाजी नहीं करने वाली है। कंपनी का कहना है कि Maruti Suzuki Electric Car को भारतीय बाजार में साल 2025 से पहले नहीं लाया जाएगा। यानी इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार के लिए अभी लंबा इतजार करना होगा। मारुति की ओर से अभी कोई लॉन्च डेट भी तय नहीं की गई है। लेकिन इस नई अनाउंसमेंट के बाद माना जा सकता है कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर चुकी है। कंपनी का प्लान है कि वह इंडिया में हर महीने 10,000 electric cars बेचना चाहती है। यह भी पढ़ें : लंदन में चलने वाली यह स्टाईलिश Taxi, अब दौड़ेगी भारत की सड़कों पर बनकर Electric Car

सस्ती होगी Maruti की Electric Car

2025 से पहले इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के पीछे कंपनी की सबसे बड़ी वजह Electric Vehicle की कीमत है। कंपनी के बयान में यह कहा गया है कि इस वक्त EV ecosystem की बहुत सी चीजें अलग-अलग कंपनियां बना रही हैं। batteries, charging infrastructure और electric supply जैसे पार्ट्स दूसरी कंपनियों द्वारा बनाए जाने के चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल की कॉस्ट बढ़ जाती है और बाजार में आने तक ये कारें महंगी हो जाती है। ऐसे में उम्मीद है कि तीन साल इंतजार करने पर शायद Maruti Electric Car आम जनता को अन्य कंपनियों की तुलना में सस्ती प्राप्त हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here