इस सप्ताह ये मोबाइल फोन होंगे इंडिया में लॉन्च, मिलेंगे मिड बजट में नए ऑप्शन

Join Us icon

इंडियन मोबाइल इंडस्ट्री इस हफ्ते कई नए मोबाइल्स की गवाह बनने वाली है। मिड बजट में नए ऑप्शन मार्केट में आ रहे हैं जो स्टाइलिश लुक के साथ ही बड़ी बैटरी और बढिया परफॉर्मेंस वाले होंगे। भारतीय बाजार में 9 जून से 15 जून के बीच लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस की जानकारी हमने आगे शेयर की है। यहां आप स्मार्टफोंस के नाम और उनकी लॉन्च डेट के साथ ही उनकी कीमत स्पेसिफिकेशन्स की लीक डिटेल्स भी पढ़ सकते हैं।

इस सप्ताह लॉन्च होने वाले फोन

Motorola Edge 60

लॉन्च डेट – 10 जून
प्राइस – 24,999 रुपये (अनुमानित)

मोटोरोला ऐज 60 5जी फोन 10 जून को इंडिया में लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है जो भारत में 12GB RAM के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस 6.7-इंच की 1.5के pOLED Quad Curved डिस्प्ले मिलेगी। वहीं पावर बैकअप के लिए 5500mAh बैटरी के साथ 68W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी।

Vivo T4 Ultra

लॉन्च डेट – 11 जून
प्राइस – 27,999 रुपये (अनुमानित)

नया वीवो 5जी फोन टी4 अल्ट्रा 11 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंफर्म तो नहीं है लेकिन लीक्स की मानें तो इस मोबाइल को 12जीबी रैम पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इस फोन में 5000निट्स पीक ब्राइटनेस वाली 6.67-इंच की quad-curved pOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। वहीं पावर बैकअप के लिए तगड़ी 6,000mAh बैटरी और 90W FlashCharge तकनीक मिलने की संभावना है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 50MP Sony IMX921 मेन सेंसर के साथ 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी दिया जा सकता है।

Vivo T4 Ultra india launch date 11 june confirmed

Lava Storm Play

लॉन्च डेट – 13 जून
प्राइस – 12,999 रुपये (अनुमानित)

लावा ने बता दिया है कि वह इंडियन मार्केट में अपनी ‘स्ट्रॉम’ सीरीज के तहत नया ‘प्ले’ मॉडल लेकर आ रही है। इसे 13 जून को लाया जाएगा। फिलहाल स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि इस सप्ताह मोबाइल को पेश कर दिया जाएगा। यह लो बजट 5G फोन होगा जिसमें MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं साथ ही Lava Storm Play 5G स्मार्टफोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 Storage तकनीक दिए जाने की भी बात सामने आई है।

Lava Storm 5G with 5000rs discount know where to buy

Lava Storm Lite 5G

लॉन्च डेट – 13 जून
प्राइस – 9,999 रुपये (अनुमानित)

लावा स्ट्रॉम लाइट 10 हजार से सस्ता 5जी फोन हो सकता है। यह मोबाइल भी ‘प्ले’ मॉडल के साथ 13 जून को आएगा जिसे 4GB और 6GB RAM के साथ मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। वहीं लीक्स के अनुसार यह सस्ता लावा 5जी फोन 6.78-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले पर लाया जा सकता है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट प्राप्त होगा। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh बैटरी भी देखने को मिल सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here