सिर्फ 4.70 लाख रुपये में लॉन्च हुई सस्ती और छोटी बैटरी वाली कार, 2,000 रुपये में अभी करें बुक

Join Us icon
Most Affordable Electric Car PMV EaS-E launch in India price rs 4.79 Lakh

अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार की कीमत ज्यादा होने के कारण अब तक अपने मन को मार रहे थे तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheapest Electric Car) लॉन्च हो गई है। काफी समय लीक व खबरों में छाई हुई PMV EaS-E electric car को इंडिया में पेश कर दिया गया है। यह बैटरी वाली कार मुंबई बेस्ड स्टार्टअप PMV Electric (पीएमवी इलेक्ट्रिक) द्वारा बनाई गई है। कार की बात करें तो यह एक माइक्रो-इलेक्ट्रिक कार है, जिसे EaS-E (ईएएस-ई) नाम दिया गया है। सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने के साथ ही यह सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार भी है। आइए आगे आपको इस कार की कीमत, रेंज, फीचर्स और बुकिंग डिटेल के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

PMV EaS-E ई-कार का प्राइस

कंपनी ने इसकी कीमत 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है। हालांकि यह कीमत शुरुआती 10 हजार ग्राहकों के लिए होगी। यानी अगर आप पहले 10,000 ग्राहकों में आते हैं तो यह कार आपको 5 लाख रुपये से भी कम में मिल सकती है। वहीं, लॉन्चिंग से पहले ही इस गाड़ी को 6000 बुकिंग मिल चुकी है। ग्राहक 2,000 रुपये के साथ इस बैटरी वाली गाड़ी को कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 521KM रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार की कीमत आई सामने, अब तक 1,500 लोगों ने की बुक

pmv-eas-e

साइज भी सबसे छोटा

देश की सबसे सस्ती ई-कार होने के साथ ही यह इंडिया की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार भी है। PMV EaS-E में एक साथ दो adults और एक बच्चा बैठ सकता है। वहीं, इसेक साइज की बात करें तो यह 2,915 mm लंबी, 1,157 mm चौड़ी और 1,600 mm ऊंची है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,087mm है। साथ ही इस छोटी ईवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है और वजन 550kgs है। इसे भी पढ़ें: इस दिन इंडिया आ रही सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार!, प्राइस भी होगा बहुत कम

Cheap Electric Car PMV EaS-E india launch price rs 4 lakh 160km Range

रेंज और टॉप स्पीड

PMV EaS-E 48B बैटरी के साथ आता है और इसमें 3 रेंज ऑप्शन – 120km, 160km और 200km हैं। यह 70 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड मिलती है। वहीं, कंपनी ने दावा किया है कि EV 4 घंटे से भी कम समय में पूरी तरह से चार्ज हो सकती है। वहीं, इसे किसी भी 15A आउटलेट से चार्ज किया जा सकता है, जबकि कार के साथ 3kW एसी चार्जर मिलता है। ईवी मैक्सिमम पावर 13बीएचपी और 50 एनएम टोक प्रदान करता है और 5 सेकंड के अंदर 0 से 40 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने का दावा किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here