OnePlus 8 की कीमत में हुई 5,000 रुपए की कटौती, जानें क्या है नया प्राइस

Join Us icon

हाईएंड फ्लैगशिप फोन के साथ मिडरेंज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus ने बुधवार को अपने नए OnePlus 8T 5G से पर्दा उठाया है। यह फोन 65W फास्ट चार्जिंग और 120hz रिफ्रेश रेट डिसप्ले जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। वहीं, इस फोन को लॉन्च करने के ठीक बाद वनप्लस ने इंडिया में OnePlus 8 5G की कीमत कम कर दी है। 91मोबाइल्स को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से मिली जानकारी के अनुसार हैंडसेट की कीमत 5,000 रुपए तक हमेशा के लिए कम कर दी गई है। आइए आगे आपको फोन की नई कीमत की जानकारी देते हैं।

नई कीमत

OnePlus 8 5G तीन वेरिएंट में सेल आता है। हैंडसेट के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत पहले 41,999 रुपए थी। वहीं, अब कीमत में कटौती के बाद यह फोन 39,999 रुपए में सेल किया जाएगा। वहीं, 8GB + 128GB वर्जन की कीमत 44,999 रुपए और 12GB रैम व 256GB ऑप्शन की कीमत 49,999 रुपए थी। लेकिन, कटौती के बाद दोनों वेरिएंट क्रमश: 41,999 रुपए व 44,999 रुपए में सेल किए जाएंगे। इसे भी पढ़ें: OnePlus 8T 5G के 5 फैक्टर, जिनमें झलकती है इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की पावर

oneplus-8-price-cut

यह फोन ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर 16 अक्टूबर से कम कीमत में सेल किया जाएगा। अभी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन पुरानी कीमत के साथ ही लिस्ट हैं। दूसरी ओर अमेजन इंडिया पर भी फोन की कीमत पुरानी ही दिखाई दे रही है।

OnePlus 8 pro series to launch with snapdragon 865 LPDDR5 RAM on 14 april in india pete lau

OnePlus 8 की स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस 8 में 6.55-इंच का डिसप्ले दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। वहीं, हैंडसेट एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 4300 एमएएच की बैटरी है। वनप्लस 8 के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसे भी पढ़ें: वनप्लस का नया फोन अमेज़न इंडिया पर हुआ टीज़, OnePlus Nord N10 नाम के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

अगर बात करें इसमें दिए गए सेंसर की तो कंपनी ने OnePlus 8 में Sony IMX586 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया है, जिसका अपर्चर f/1.75 है। वहीं, फोन में f/2.4 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और अपर्चर f/2.2 के साथ 2-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं, फ्रंट में वनप्लस ने Sony IMX471 का f/2.25 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here