वीडियो में देखें OnePlus Nord CE 3 Lite 5G, यहां मिलेगी फोन की पूरी जानकारी

Join Us icon
Highlights

  • वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी का प्राइस 20 हजार रुपये से कम है।
  • 16MP सेल्फी और 108MP रियर कैमरे के साथ आता है
  • 8GB Virtual RAM के साथ 16GB RAM की ताकत मिलती है।

20 हजार के बजट में अगर आप कोई नया 5जी फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हाल ही में इंडिया में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन का प्राइस सिर्फ 19,999 रुपये से शुरू हो जाता है। आगे हमने इस वनप्लस फोन की अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर की है जिसमें आप नोर्ड सीई 3 लाइट की लुक व डिजाईन के साथ ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पा सकेंगे।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी की वीडियो :

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी की स्पेसिफिकेशन्स

  • Qualcomm Snapdragon 695
  • 6.72″ FHD+ Display
  • 120Hz Refresh Rate
  • 108MP Rear Camera
  • 16MP Selfie Sensor
  • 8GB Virtual RAM
  • Oxygens OS 13.1
  • 67W 5,000mAh Battery

OnePlus Nord N30 5G render image leaked features specifications in hindi

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी की कीमत

  • 8GB RAM + 128GB Storage = 19,999 रुपये
  • 8GB RAM + 256GB Storage = 21,999 रुपये

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन इंडिया में 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है। इसके दो मैमोरी वेरिएंट्स मार्केट में आए है जिनमें 128 जीबी स्टोरेज तथा 256 जीबी मैमोरी मौजूद है। प्राइस की बात करें तो 128जीबी वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 19,999 रुपये है तथा 256जीबी वाले बड़े मॉडल का दाम 21,999 रुपये है। इस वनप्ल्स फोन को Chromatic Gray और Pastel Lime कलर में खरीदा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here