यूनिक कैमरा डिजाइन वाले ये फोन इस साल मचा रहे हैं धूम

Join Us icon

पिछले साल वीवो ने पॉप-अप कैमरे वाले नेक्स फोन को पेश किया था। इसके बाद ओपो का फाइंड एक्स आया। इन दोनों फोंस की काफी चर्चा रही और इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि मोबाइल कैमरा सेग्मेंट में अब और नए इनोवेशन देखने को मिलेंगे। हालांकि 2018 में ज्यादा तो कुछ नहीं रहा लेकिन 2019 आते ही कई स्टाइलिश फोन उपलब्ध हो गए। वीवो वी15 प्रो, वीवो वी15, वनप्लस 7 प्रो, ओपो एफ11 प्रो और ओपो एफ11 सहित कई डिवाइस पॉप-अप कैमरे के साथ आए। परंतु कुछ ऐसे भी फोन आए जिनका कैमरा इनसे हटकर है और लोग इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। खास बात यह कही जा सकती है इनमें से कुछ फोन भारत में उपलब्ध हो चुके हैं तो कुछ थोड़े ही दिनों में आने वाले हैं। आगे हमनें ऐसे शानदार कैमरा फोन की चर्चा की है जो अपने यूनिक डिजाइन की वजह से धूम मचा रहे हैं।

ओपो रेनो


ओपो ने आज भारत में रेनो सीरीज के तहत दो फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने रेनो स्टैंडर्ड एडिशन के अलावा रेनो 10एक्स जूम मॉडल को भी पेश किया है और इन दोनों फोंस में आपको यूनिक स्टाइल का कैमरा मिलेगा। इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है जो फोन बॉडी के अंदर दिया गया है। फ्रंट कैमरा ऑन करते ही यह बॉडी से बाहर आता है लेकिन साधारण पॉप-अप के बजाय यह तिकोने आकार में निकलता है जो पानी के अंदर शार्क मछली के पंख की तरह दिखाई देता है। इसलिए कंपनी ने इसे ”शार्क फिन” कैमरे का नाम दिया है। दोनों मॉडल में यही कैमरा है। ओपो रेनो का फुल स्पेसिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

सैमसंग गैलेक्सी ए80


सैमसंग गैलेक्सी ए80 को कंपनी ने थाइलैंड में लॉन्च कर दिया है और जल्द ही यह भारत में भी उपलब्ध हो सकता है। इस फोन में आपको स्लाइड आउट रोटेटिंग कैमरा देखने को मिलेगा। इस तरह का डिजाइन पहली बार सैमसंग ने पेश किया है। गैलेक्सी ए80 में सेल्फी कैमरा नहीं है लेकिन जब आप फ्रंट कैमरे को ऑन करते हैं तो रियर कैमरा ही उपर आकर सेल्फी का काम करता है। ऐसे में फ्रंट और बैक दोनों में आपको समान कैमरा देखने को मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए80 का फुल स्पेसिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

असूस ज़ेनफोन 6


असूस ज़ेनफोन 6 भी जल्द भारत में दस्तक देने वाला है। इस फोन का कैमरा भी काफी मजेदार है। कंपनी ने असूस ज़ेनफोन 6 को फ्लिप कैमरे के साथ पेश किया है। बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप है और जैसे ही आप सेल्फी ऑप्शन को ऑन करते हैं वही कैमरा फ्लिप होकर आगे की ओर आ जाता है। इतना ही नहीं इस कैमरे को आप मैनुअली कंट्रोल कर सकते हैं। अर्थात कैमरा फ्लिप होने के दौरान आप जहां चाहे वहां उसे रोक सकते हैं। वहीं वीडियो शूटिंग के दौरान भी आप फोन को स्थीर रखकर सिर्फ कैमरे को मूव कर सकते हैं। इसका मोशन ट्रैकर भी शानदार है। मोशन ट्रैकर ऑन करते ही कैमरा खुद से मुड़कर सबजेक्ट को ट्रैक करता रहता है। असूस ज़ेनफोन 6 का फुल स्पेसिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ओपो फाइंड एक्स
oppo-find-x-1
ओपो फाइंड एक्स को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। परंतु अब भी इस फोन के कैमरे की चर्चा है। इसमें कंपनी ने मोटराइज्ड कैमरा दिया था और पहली बार इस तरह के तकनीक का उपयोग किया गया था। अब भी ओपो फाइंड एक्स एक बेहतरीन इनोवेटिंग डिवाइस के रूप में जाना जाता है। फोन में फ्रंट और सेल्फी दोनों कैमरे छुपे हुआ हैं लेकिन जैसे ही आप कैमरा आॅन करेंगे वह निकलकर बाहर आ जाता है। फाइंड एक्स में कैमरे को आप मैनुअली भी बंद और खोल सकते हैं। ओपो फाइंड एक्स का फुल स्पेसिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here