5 रुपये के खर्च में चलती है 60 किलोमीटर! इस शख्स ने किया कमाल, घर में ही बना डाली Made In India Electric Car

Join Us icon
Pulkoodu Electric Car Made In India with 60KM Range Cheap Electric Vehicle EV

EV यानी बिजली से चार्ज होने वाले Electric Vehicles की डिमांड इंडिया में तेजी से बढ़ रही है। लोग Battery Scooty अर्थात् Electric Scooter, Electric Bike और Electric Car में रूचि दिखा रहे हैं और इन्हें खरीदना पसंद कर रहे हैं। हालांकि इस वक्त भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार प्राइस महंगा है और इसलिए बहुत से लोग अभी न खरीदकर आने वाले सालों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन केरल के रहने वाले एक व्यक्ति ने इलेक्ट्रिक कार के सस्ते होने का इंतजार न करते हुए अपनी खुद की ही Electric Car Pulkoodu बना डाली है जो सिंगल चार्ज में 60 किलोमीटर की रेंज देने की ताकत रखती है।

Pulkoodu Electric Car

खुद की इलेक्ट्रिक कार बनाने का यह कारनामा केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले 67 साल के व्यक्ति एंटनी जॉन ने किया है। जॉन ने इस कार को पुलकूडू (Pulkoodu) नाम दिया है। वैसे हम पहले ही बता देते हैं कि हमें इस नाम का मतलब बिल्कुल भी नहीं पता है। जानने के लिए गूगल का सहारा भी लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हॉं, अगर आपको पुलकूडू का अर्थ पता हो तो जरूर बताइएगा। खैर, महंगी इलेक्ट्रिक कारों के बीच में जॉन द्वारा बनाई गई Pulkoodu Electric Car के निर्माण का खर्च सिर्फ 4.5 लाख आया है। आगे इस शानदार देशी Made In India Electric Car के फीचर्स की जानकारी दी गई है।

Pulkoodu Electric Car Made In India with 60KM Range Cheap Electric Vehicle EV

Made In India Electric Car

इस देसी इलेक्ट्रिक कार को एंटनी जॉन ने अपने गैराज में ही बनाया है। साल 2018 में एंटनी के मन में इस कार को बनाने का विचार आया था। एंटनी ने कार की पूरी बॉडी को गैरेज में ही डिजाईन किया है और बाद में इस गाड़ी की सारी वायरिंग खुद ही की है। पुलकूडू इलेक्ट्रिक कार टू-सीटर है जिसमें स्टीयरिंग, ऐक्सेलेरेटर, क्लच, ब्रेक, हेडलाइट और फॉग लाइट इंडिकेटर के साथ-साथ फ्रंट और बैक वाइपर भी दिया गया है। एंटनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज करने के बाद Pulkoodu Electric Car 60 किलोमीटर पर दौड़ सकती है। वहीं इस कार की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है।

Pulkoodu Electric Car Made In India with 60KM Range Cheap Electric Vehicle EV

ऐसे बनाई देसी इलेक्ट्रिक कार

एंटनी जॉन ने मीडिया इंटरव्यू में बताया है कि वह कई सालों तक अपने ऑफिस जाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करते रहे हैं। लेकिन फिर एक फ्रेंच कार को देखकर उनके मन में अपनी खुद की इलेक्ट्रिक कार बनाने का ख्याल आया है। Pulkoodu के निर्माण के दौरान पहले उन्होंने 20AH battery का यूज़ किया था लेकिन 150किलोग्राम की कार को यह सिर्फ 12 किलोमीटर की ही माइलेज दे पा रही थी। जॉन का दफ्तर 15 किलोमीटर की दूरी पर था इसलिए उन्हें और ​अधिक पावर की जरूरत थी।

Pulkoodu Electric Car Made In India with 60KM Range Cheap Electric Vehicle EV

Pulkoodu Electric Car में फिर जॉन ने 52AH Lithium Ferro Phosphate battery का इस्तेमाल किया। यह बैटरी लंबी रेंज तो देती ही है लेकिन इसकी सबसे बड़ी खूबी ये भी है कि यह बैटरी कभी आग नहीं पकड़ सकती। यानी सेफ्टी के हिसाब से भी पुलकूडू काफी बेहतर है। इस इलेक्ट्रिक कार में बजाज ऑटो रिक्शा के व्हील का इस्तेमाल किया गया है। फुल चार्ज होने पर Pulkoodu 60 किलोमीटर तक चल सकती है तथा एंटनी जॉन के मुताबिक इसे चार्ज करने में सिर्फ 5 रुपये की बिजली खर्च होती है। लगे हाथ बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार की छत को एंट्री रस्ट बनाया गया है, यानी जिसपर कभी जंग नहीं लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here