पिछले हफ्ते लॉन्च हुए Xiaomi Redmi K20 और K20 Pro को आज पहली बार सेल के लिए पेश किया जाएगा। हालांकि, इससे पहले कंपनी ने कुछ चुनिंदा ग्राहकों को ये दोनों फोन ऐल्फा सेल में उपलब्ध करा चुकी है, जिसे अल्फा सेल का नाम दिया गया था। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के साथ मी.कॉम और शाओमी के होम स्टोर्स पर होगी।
शाओमी आज पहली सेल में इस फोन की खरीद पर कई खास लॉन्च ऑफर भी दे रही है। फोन की खरीद पर एयरटेल के सबस्क्राइबर्स को डबल डाटा बेनिफिट मिलेगा। वहीं, डबल डेटा बेनिफिट के लिए यूजर्स को अपने नंबर पर 249 रुपये या 299 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा। इसके साथ ही एयरटेल यूजर्स को एयरटेल थैंक्स गोल्ड वाले बेनिफिट भी देगा। वहीं ICICI बैंक से इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।
कीमत
कंपनी ने Redmi K20 Pro के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 27,999 रुपए और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 30,999 रुपए में पेश किया गया है। वहीं, Redmi K20 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। इसे भी पढ़ें: शाओमी फैन्स के लिए बुरी खबर, कंपनी ने इस सीरीज को किया डिसकंटिन्यू
स्पेसिफिकेशन्स
दोनों फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बने हैं, जिसमें 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट्स में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गय है जो कि नई टेक्नोलॉजी से लैस है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi A3 लॉन्च, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा, 4030एमएएच बैटरी और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
वहीं, फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi K20 Pro और Redmi K20 में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह फोन में एफ/2.4 अर्पचर वाला 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और इतने ही अपर्चर की क्षमता वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दोनों फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट मौजूद है।
Redmi K20 Pro 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं, पावर बैकअप के लिए दोनों ही फोन में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। लेकिन, Redmi K20 Pro में 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Redmi K20 की बैटरी 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। अगर बात करें कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की तो यह दोनों 4जी फोन हैं जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम जैक भी दिया गया है।