सिर्फ 5,500 रुपए में Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A01 Core, जानें क्या है खासियत

Join Us icon

91मोबाइल्स ने इस महीने खबर दी थी कि इंडिया में सैमसंग के अपकमिंग Galaxy A01 Core का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और बेहद जल्द यह फोन इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं, इंडिया से पहले इस फोन को कंपनी ने चुपचाप इंडोनेशिया में पेश कर दिया है। सैमसंग ब्रांड का यह किफायती Android Go एडिशन हैंडसेट अब जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A01 Core कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी ए01 कोर की को इंडोनेशिया में दो स्टोरेज विकल्प- 16 जीबी और 32 जीबी में पेश किया है। फोन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 23 जुलाई तक IDR 999,000 (लगभग 5,000) रुपए में सेल किया जाएगा। वहीं, 24 जुलाई से हैंडसेट IDR 1,099,000 (लगभग 5,600 रुपए) में बेचा जाएगा। Samsung Galaxy A01 को ब्लू, ब्लैक और रेड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, फिलहाल इंडिया लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

galaxy-a01-core-phone

Samsung Galaxy A01 Core की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी ए01 कोर एंड्रॉयड गो एडिशन फोन में 5.3 इंच का एचडी+ (720×1480 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड कोर प्रोसेसर मौजूद है। वहीं, यह फोन 1 जीबी रैम और 16 जीबी/32 जीबी तक की स्टोरेज के साथ आता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

वहीं, फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी ए01 कोर में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इतना ही नहीं Samsung Galaxy A01 Core में पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 17 घंटे तक का 4जी टॉक टाइम देगी।

कनेक्टिविटी फीचर्स में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस और ग्लोनास हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 141.7×67.5×8.6 मिलीमीटर है।

बता दें कि मार्च में गूगल ने अपने एंडरॉयड गो यूजर्स के लिए कैमरा गो ऐप को लॉन्च किया था। गूगल के इस कैमरा एप का सबसे बड़ा फायदा होगा कि एंड्रॉयड गो वाले एंट्री लेवल स्मार्टफोन में भी पोट्रेट मोड जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, एंडरॉयड गो एडिशन को कंपनी ने कम कीमत वाले फोन के लिए साल 2018 में पेश किया था।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here