भारत में बढ़ती 5G फोन्स की मांग को देखते हुए Samsung भी जल्द ही अपने सबसे सस्ते 5G फोन Galaxy A32 को लॉन्च करने वाली है। दरअसल, इस अपकमिंग स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर लाइव हो गया है। इससे साफ हो गया है कि यह डिवाइस जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक गैलेक्सी ए32 की इंडिया लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको याद दिला दें कि यह स्मार्टफोन सबसे पहले यूरोप में इस साल जनवरी में पेश किया गया था। दूसरे देश में लॉन्च होने से हम इस फोन के फीचर्स के बारे में पहले से जानते हैं। आइए आगे आपको इस फोन के बारे में जानकारी देते हैं।
सपोर्ट पेज हुआ लाइव
सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर मौजूद सपोर्ट पेज के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए32 SM-A326B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि, लिस्टिंग से डिवाइस के फीचर या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही अभी तक सपोर्ट पेज यह भी नहीं पता चला है कि यह फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करेगा या नहीं। लेकिन, यूरोप में फोन 5G सपोर्ट के साथ आया था इसलिए हमें उम्मीद है कि इंडिया में भी फोन 5G के साथ ही आएगा। इसे भी पढ़ें: मार्केट में तहलका मचाने जल्द आ रहा Samsung का Galaxy A82 Dual, सामने आई इस स्लाइडर फोन की फोटो
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A32 में इनफिनिटी ‘वी’ 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा यह फोन मीडियाटेक के डायमनसिटी 720 चिपसेट पर लाॅन्च किया गया था। आपको बता दें कि मीडियाटेक का यह चिपसेट 5जी नेटवर्क सपोर्ट करता है। इसके अलावा यूरोप में फोन तीन रैम वेरिएंट्स में पेश किया गया था।
फोन के बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम, दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम और सबसे बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम थी। थी। रैम के अलावा फोन में 64GB स्टोरेज और 128GB स्टोरेज वेरिएंट थे। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए32 5जी को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है जो 18वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M31S की कीमत हुई कम, जाने क्या है नया प्राइस
सैमसंग गैलेक्सी ए32 5जी स्मार्टफोन क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए गैलेक्सी ए32 में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।