
Samsung ने इस महीने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ की शुरूआत की है। इस सीरीज़ को ‘गैलेक्सी एफ’ नाम के साथ पेश किया गया है जो पूरी दुनिया में सबसे पहले इंडिया में ही आई है। सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy F41 बतौर फर्स्ट गैलेक्सी एफ स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जो 6,000एमएएच की बैटरी के साथ ही 64 मेगापिक्सल का कैमरा सपोर्ट करता है। गैलेक्सी एफ41 के बाद अब खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही सीरीज़ का दूसरा स्मार्टफोन Samsung Galaxy F12 नाम के साथ लॉन्च कर सकती है।
Samsung Galaxy F12 की जानकारी एक लीक के जरिये ही सामने आई है। सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग का एक नया स्मार्टफोन SM-F127G मॉडल नंबर के साथ सामने आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग इस मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन का काम शुरू कर चुकी है और यह सैमसंग गैलेक्सी एफ12 नाम के साथ टेक मार्केट में एंट्री लेगा। हालांकि इस लीक में मॉडल नंबर के अलावा अभी कोई भी अन्य डिटेल सामने नहीं आई है, लिहाजा फिलहाल इसे महज एक लीक ही माना जा रहा है।
Samsung Galaxy F41 की बात करें तो यह फोन भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों वेरिएंट्स में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का यूज़ किया जा सकता है। मार्केट में गैलेक्सी एफ41 का 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट 16,999 रुपये तथा 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट 17,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।
Samsung Galaxy F41
सैमसंग गैलेक्सी एफ41 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F41 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 123डिग्री फिल्ड आफ व्यू की क्षमता वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है।