
कोरोना काल में लोगों की कोशिश है कि कम कीमत और वाजिब दाम पर कोई बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स वाला स्मार्टफोन मिल जाए। नया फोन खरीदने की भी जरूरत है और पैसा भी बचाना है। ऐसे ही लोगों के लिए शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने बेहद ही शानदार ऑफर पेश किया है। फरवरी महीने में लॉन्च हुआ 7,000एमएएच बैटरी और 64एमपी कैमरे वाला पावरफुल स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 स्पेशल सेल के तहत बेचा जा रहा है जहां फोन पर सीधे 6,000 रुपये की छूट प्राप्त हो रही है।
Samsung Galaxy F62 को फ्लिपकार्ट पर 6,000 रुपये के भारी डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। लेकिन अब ऑफर के तहत गैलेक्सी एफ62 फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को सिर्फ 17,999 रुपये और 8 जीबी रैम वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानि दोनों वेरिएंट्स पर सीधे 6,000 रुपये की छूट यह जबरदस्त ऑफर फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल के तहत उपलब्ध है जो आने वाली 7 मई तक ही चलेगा।
Samsung Galaxy F62
सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 6.7 इंच की फुलएचडी+ सुपरएमोलेड प्लस इन्फिनिटी-ओ डिसप्ले दी गई है जो 16एम कलर्स, 420 Nits की पीक ब्राइटनेस और 1000000 का कॉन्ट्रास्ट रेश्यो: 1.Galaxy F62 सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 11 और वन यूआई 3.1 सपोर्ट के साथ आता है। जिसमें प्रोसेसिंग के लिए सैमसंग का ही एक्सनॉस 9825 चिपसेट दिया है। यह चिपसेट 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना है जो फास्ट व स्मूथ प्रोसेसिंग देता है। इसके अलावा फोन में यूजर्स को AltZLife फीचर भी मिलता है जो स्मार्टफोन की गोपनीयता के स्तर को बढ़ाता है। यह भी पढ़ें : 20,000 रुपये सस्ता हुआ Motorola का यह शानदार मुड़ने वाला स्मार्टफोन
फोटोग्राफी के लिए फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 64MP सोनी आईएमएक्स 682 प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा गैलेक्सी F62 पर 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है जो कि 123-डिग्री व्यू कैप्चर करता है। साथ ही फोन में 5MP मैक्रो लेंस क्लोज़-अप शॉट्स को कैप्चर करने के लिए मिलेगा। वहीं, गैलेक्सी F62 के 5MP डेप्थ सेंसर लेंस में लाइव फोकस के साथ अद्भुत पोर्ट्रेट शॉट लिए जा सकेंगे। इसी तरह फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी F62 का 32MP फ्रंट कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मो सेल्फी को भी सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy F62 यूएसपी फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ ही पावरफुल 7000mAh की बैटरी भी है। फोन में दी गई बैटरी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में इन-बॉक्स टाइप C 25W सुपरफास्ट चार्जर मिलता है जो कि स्मार्टफोन की 7000mAh की बैटरी को 2 घंटे से भी कम समय में चार्ज कर देता है। गैलेक्सी एफ 62 में रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है जो कि किसी और फोन का चार्ज कर सकती है।