Samsung Galaxy M31s फोन 30 जुलाई को होगा इंडिया में लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ होगा 64MP कैमरा

Join Us icon

Samsung ने जब से जानकारी दी है कि कंपनी भारत में अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Galaxy M31s लाने जा रही है तभी से ही सैमसंग फैन्स इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 91मोबाइल्स के हाल ही अपनी एक्सक्लूसिव खबर में बताया था कि कंपनी सैमसंग गैलक्सी एम31एस इंडिया में 6 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं अब फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठ गया है। Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन आने वाली 30 जुलाई को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Samsung Galaxy M31s के लॉन्च की जानकारी दरअसल शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया के जरिये सामने आई है। अमेज़न की माइक्रो साइट पर सैमसंग गैलेक्सी एम31एस का प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है और यहां फोन की लॉन्च डेट 30 जुलाई बताई गई है। 30 जुलाई की दोपहर 12 बजे फोन को ऑनलाईन लॉन्च किया जाएगा। अमेज़न लिस्टिंग में न सिर्फ फोन की लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है बल्कि साथ ही इस पेज पर फोन की फोटोज़ और कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी कंपनी द्वारा लॉन्च से पहले ही ऑफिशियल कर दी गई है।

Samsung Galaxy M31s launching in india on 30 july sale 6 august 6000mah battery 64mp camera

ऐसी होगी लुक

Samsung Galaxy M31s को फोटो में फुलव्यू बेजल लेस​ डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। स्क्रीन के चारों किनारें बेजल लेस हैं तथा डिसप्ले के बीचोंबीच उपर की ओर पंच-होल दिया गया है। गैलेक्सी एम31एस के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर स्थित है। यह सेटअप चौकोर आकार में है जिसमें चार कैमरा सेंसर के साथ ही फ्लैश लाईट भी लगी है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नजर नहीं आया है हो सकता है कि इसमें इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिले।

यह होगी स्पेसिफिकेशन्स

अमेज़न लिस्टिंग में खुलासा हो गया है कि Samsung Galaxy M31s को कंपनी की ओर से सुपरएमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया जाएगा जो फुलएचडीप्लस रेज्ल्यूशन वाली होगी। सैमसंग ने फोन की स्क्रीन को इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले का नाम दिया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगी। Samsung Galaxy M31s क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा और फोन के बैक पैनल पर मौजूद प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here