Samsung ने हाल में Galaxy M42 5G मॉडल को भारत में पेश किया है। यह कंपनी का फिलहाल सबसे सस्ता 5G फोन है। कंपनी ने इसे भारतीय बजार में 21,999 रुपये में लॉन्च किया था। परंतु अब इस पर 2,500 रुपये तक की छूट दी जा रही है। सैमसंग द्वारा इस फोन पर पहली बार इतने बड़े ऑफर की घोषणा की गई है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि यह छूट कंपनी के ऑफलाइन स्टोर में मिल रहा है। जून में कंपनी द्वरा ऑफलाइन रिटेलर्स के लिए ऑफर की शुरुआत की गई है और इसमें Samsung Galaxy M42 5G को भी रखा गया है। कंपनी ने कुल आठ मॉडल पर छूट की घोषणा की है जिसमें Galaxy M42 5G के दोनो वेरियंट के अलावा, Galaxy M12 के दो वेरियंट, Galaxy M31 के दो वेरियंट और Galaxy M51 के दो वेरियंट शामिल हैं।
Samsung Galaxy M42 5G का ऑफर प्राइस
हालांकि यहां बताना जरूरी है कि यह फोन की कीमत में कमी नहीं की गई है ओर यह सीमित समय तक का ऑफर है जो रिटेलस स्टोर के माध्यम से दिया जा रहा है। ऐसे में छूट का पूरा निर्णय ऑफलाइन रिटेलस स्टोर्स पर निर्भर होगा कि वे इसका कितना लाभ यूजर्स को देना चाहते हैं। यदि पूरा 2,500 रुपये का ऑफर यूजर्स को दिया जाता है तो फिर Galaxy M42 5G को यूजर्स इस फोन को 19,499 रुपये में खरीद पाएंगे जो कि अच्छा प्राइस कहा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: 48MP कैमरा और बड़ी डिसप्ले के साथ इंडिया आ रहा सस्ता स्मार्टफोन, Xiaomi-Realme को फिर होगी परेशानी
Samsung Galaxy M42 5G का स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M42 5G में आपको 6.6 इंच की HD+ Super AMOLED, Infinity-U नॉच वाला डिसप्ले देखने को मिलेगा। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेड है और यह क्वॉड रियर कैमरे के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो F1.8 से लैस है। वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा भी 5 मेगापिक्सल का कैमरा है जो डेफ्थ सेंसिंग का काम करता है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi भारत में जल्द लॉन्च करेगा Mi 11 Lite स्मार्टफोन, Realme और Samsung की बढ़ेगी मुश्किलें
लेटेस्ट वीडियोः India में 5G का रास्ता साफ Jio, Airtel, Vodafone-Idea और MTNL को मिली मंजूरी
सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 6 GB और 8 GB की RAM मैमोरी है। वहीं दोनों के साथ 128 GB की स्टोरेज मिलती है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।