सैमसंग गैलेक्सी एस23 रिव्यू: छोटा पैकेट बड़ा धमाका, हर मामले में बेस्ट

Join Us icon
samsung galaxy s23 ka review

आज भी टेक की इस दुनिया में कुछ लोग हैं जो कॉम्पैक्ट साइज वाले मोबाइल फोन्स को काफी पसंद करते हैं। इन्हीं का ख्याल रखते हुए सैमसंग ने इस साल गैलेक्सी एस 23 को पेश किया है। यह आसानी से आपकी पॉकेट और हाथ में फिट होने वाला मोबाइल है। वैसे तो गैलेक्सी एस 23 सीरीज के अंदर Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra को भी पेश किया गया है लेकिन, हम इस आर्टिकल में आज गैलेक्सी S23 के बारे में बात करने वाले जो कि कुछ समय पहले हमारे पास रिव्यू के लिए आया। यदि आप इस छोटे साइज वाले हैंडसेट खरीदने का विचार कर रहे हैं हमारा रिव्यू पढ़ तय कर सकते हैं कि क्या यह आपके लिए बेस्ट रहेगा या नहीं।

खूबियां

  • शानदार और कॉम्पैक्ट डिजाइन
  • दमदार परफॉर्मेंस
  • परफेक्ट कैमरा
  • लंबी बैटरी लाइफ

खामियां

  • स्लो चार्जिंग स्पीड

कैसा है डिजाइन

Samsung Galaxy S23 को जैसे ही आप देखेंगे तो तो आपके मुंह से रज्जाक खान का फेमस डायलॉग निकलेगा कि “किसने बनाया है ये मुजस्सिमा।” दरअसल, वास्तव में फोन का लुक बेहद ही शानदार और पहली नजर में ही आपको पसंद आ जाएगा। फोन का पुराने गैलेक्सी एस 22 के लैगेसी को ही आगे बढ़ाता है। हालांकि इस बार इसके पीछे का कैमरा बंप चेंज हो गया है। फोन मेटैलिक फ्रेम का बना हुआ है और इसके फ्रंट और रियर दोनों साइड में ग्लास है। कुल मिलाकर देखा जाए तो इसका इन-हैंड फील काफी बेहतरीन है। साथ ही इसका कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर इसे सिंगल हैंड यूज के लिए एक आदर्श फोन बनाता है। इस समय छोटे साइज वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की मार्केट गैलेक्सी S23 और iPhone 14 जैसे कुछ गिने-चुने ही ऑप्शन उपलब्ध हैं। हालांकि मुझे एक कमी लगी कि

फोन हमारे पास लैवेंडर कलर वाला रिव्यू के लिए आया जो काफी अच्छा लगता है। वहीं, इसे रिव्यू करने के बाद अब यह कलर मेरा पसंदीदा कलर बन गया है। शानदार लुक के अलावा फोन IP68 सर्टिफाइड भी है जो इसे बहुत हद तक पानी और धूल से सुरक्षित होने का भरोसा देता है। यह फोन 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है।

डिसप्ले में क्या मिलता है

गैलेक्सी S23 में फ्लैट 6.1 इंच का डिसप्ले है। अगर देखा जाए तो यह आज मार्केट में मौजूद अधिकांश एंडरॉयड फोन की तुलना में छोटा है लेकिन, इसका साइज आईफोन 14 के समान है।। स्क्रीन चारों ओर न के बराबर बेजल्स मिलते हैं। वहीं, मोबाइल में 2340 × 1080 FHD+ रेजोल्यूशन, HDR सपोर्ट और 120Hz तक एडेप्टिव रिफ्रेश रेट वाला OLED पैनल है। जब OLED डिसप्ले की बात जब आती है तो कलर काफी ज्यादा वाइब्रेंट आते हैं और इसकी ब्राइटनेस से भी कोई परेशानी नहीं होती। आप सीधे सूरज की रोशनी में भी स्क्रीन के पर उपलब्ध कंटेंट को आसानी से देख पाएंगे। जब आप फोन की स्क्रीन किसी भी काम के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इसके प्रीमियम होने का अहसास दिखाई पढ़ता। कुल मिलाकर फोन का डिसप्ले में हमें किसी तरह की शिकायत देखने को नहीं मिली।

galaxy-s23-front

डिसप्ले क्वालिटी को चेक करने के लिए हमने फोन पर ओटीटी ऐप नेटफ्लिक्स पर कुछ सीरीज देखी, जिससे यह साबित हुआ कि फुल एचडी+ रेजोल्यूशन में कंटेंट देखने के लिए फोन Widevine DRM L1 सर्टिफिकेशन और HDR सपोर्ट से लैस है। वहीं, फोन के साथ ‘आई कम्फर्ट शील्ड’ का सपोर्ट मिलता है, जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है। एन्हांस्ड कम्फर्ट फीचर से आई कम्फर्ट शील्ड को ऑन करने के बाद फोन अपने आप डिस्प्ले को एडजस्ट करता रहता है, जिससे रात के समय आंखों में पड़ने वाला तनाव कम होता है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

गैलेक्सी S23 में शानदार और फास्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ 8जीबी रैम मिलता है। इस कॉम्बिनेशन के कारण अधिकांश ऐप्स को आसानी से चलाया जा सकता है। मेरे उपयोग के दौरान डिवाइस न तो हैंग हुआ और न यह कहीं लेग किया। गैलेक्‍सी S23 तेज ऐप लोडिंग समय और मल्टीटास्किंग के साथ एक स्मूथ अनुभव प्रदान करता है। इस फोन पर हमने एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज के साथ Call of Duty mobile s2 और Apex Legends mobile जैसे हेवी गेम को खेले। इस दौरान फोन की गेमिंग परफॉरमेंस काफी अच्छी रही।

गेमिंग स्मूथ है, लेकिन छोटी डिसप्ले के कारण हमें पर्सनली गेमिंग में उतना मजा नहीं आया है। लेकिन, इसकी पिक्सल क्वालिटी काफी अच्छी हो जाती है। इसके अलावा गेमिंग के दौरान फोन हल्का हीट भी होता है लेकिन, इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी। यानी कुल मिलाकर फोन में आपको परफॉर्मेंस के नाम पर कोई समझौता करने का मौका नहीं मिलेगा।

हमने इस फोन पर गीकबेंच बेंचमार्क टेस्ट भी किया। गीकबेंच पर यह फोन सिंगल कोर पर 1,543 और मल्टीकोर पर 4,870 तक गया। वहीं, एनटूटू पर इस फोन को 1,20,7652 तक नंबर मिले। वहीं जीएफएक्स में मैनहटन स्कोर 7,412 और टीरेक्स पर 6,706 तक गया जहां मैक्सिमम फ्रेम सपोर्ट 120 का था। यह स्कोर किसी भी हाई एंड फोन के टक्कर देने के लिए काफी कहा जा सकता है।


एस23 Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 पर कार्य करता है। वहीं, फोन का यूआई सैमसंग के पुराने यूजर्स के लिए जाना पहचाना है। यह काफी साफ-सुथरा यूआई है। हालांकि, इसमें सैमसंग माइक्रोसॉफ्ट और Google से कुछ प्री-लोडेड ऐप्स मिलते हैं। साथ ही कंपनी के अनुसार इसमें आपको अगले 5 साल के लिए सिक्योरिटी और चार मेजर एंड्रॉयड अपडेट्स मिलते रहेंगे।

कैमरा करेगा इंप्रेस

अगर आप फोन से ही फोटो क्लिक करते हैं तो यह फोन आपको काफी पसंद आने वाला है। स्मार्टफोन की फोटोग्राफी काफी बेहतर है। गैलेक्सी S23 में पीछे की तरफ 50MP का मुख्य कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस है, जबकि फ्रंट में 12MP का लेंस है। अच्छी लाइट में गैलेक्सी S23 प्राइमरी सेंसर शानदार फोटो क्लिक करता है। इसके साथ आपको बेहतर कलर और अच्छा कंट्रास्ट देखने मिलेगा। आप नीचे डे लाइट के शॉट्स देख सकते हैं।

अगर बात करें फोन के वाइड एंगल की तो यह काफी अच्छा है। इसके अलावा कैमरा को जल्द ही स्विच कर सकते हैं। इतना ही नहीं तीनों कैमरा सेंसर की ताकत बढ़ाने के लिए इस बार रॉ मोड देखने को मिलता है, जिसे अब कैमरा इंटरफेस में शामिल किया गया है। इसकी मदद से आप 50 मेगापिक्सल रॉ मोड में फोटो क्लिक कर सकेंगे। इसके अलावा, रॉ मोड में दो नए फीचर दिए गए हैं- एस्ट्रो फोटो मोड और मल्टीपल एक्सपोजर सेटिंग्स।

पिक्चर क्वालिटी के मामले फोन बेहद ही शानदार हैं और सबसे अच्छा इसकी नाइट फोटोग्राफी है। रात में लिए गए शॉट्स आपको इम्प्रेस करेंगे। नाइट मोड का उपयोग करने के लिए आपको ‘मोर’ ऑप्शन में जाकर इसे ऑन करना होगा। अगर आप कम रोशनी में हैं तो इसे आपको अपने आप ऑन करना होगा। यानी अगर आप रात में कहीं घूमने जा रहे हैं तो इस फोन से फोटो क्लिक करना बिल्कुल न भूलें। कुल मिलाकर, गैलेक्सी एस 23 का कैमरा वर्सेटाइल है और काफी बढ़िया फीचर्स के साथ शानदार फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है।

फोन लो-लाइट में भी काफी अच्छा काम करता है। हमने फोन के साथ एकदम अंधेरे में भी फोटो क्लिक किए हैं। इसके अलावा फ्रंट में आपको फोन में नया 12 MP कैमरा सेंसर है। यह भी काफी बढ़िया काम करता है। फ्रंट कैमरे के साथ भी अच्छी और डिटेल्ड फोटो कैप्चर होती है। आप फोन से ली गई सेल्फी देख सकते हैं।

galaxy-s23-selfie

बैटरी बैकअप है अच्छा

पिछले साल 3,700एमएएच लॉन्च हुए गैलेक्सी S22 यूजर आज भी इसकी जल्दी खत्म होने वाली बैटरी को लेकर परेशान हैं। इसलिए हमें Galaxy S23 की बैटरी से कम उम्मीद थी। लेकिन, 3,900mAh की बैटरी आपको ज्यादा निराश नहीं करेगी।कंपनी ने S23 की बैटरी लाइफ में काफी सुधार किया है। साथ हीफोन में Qi वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावर शेयर का सपोर्ट दिया है। साथ ही गैलेक्सी S23 एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग पूरा दिन काट देता है। हालांकि, हैवी यूज के दौरान बैटरी लाइफ में बदलाव देखने को मिल सकता है।

लेकिन, अगर आप वनप्लस यूजर हैं तो इसकी चार्जिंग स्पीड आपको निराश कर सकती है। Galaxy S23 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 25W फास्ट चार्जिंग तक ही सीमित है। वहीं, बॉक्स में आपको चार्जर भी नहीं मिलता है, इसलिए आपको सैमसंग का 25W एडॉप्टर अलग से खरीदना होगा। 25W एडाप्टर के साथ, गैलेक्सी S23 को 20 से 100 प्रतिशत तक पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग 1 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। वहीं, दूसरी ओर 30 मिनट में फुल चार्ज होने वाले फोन मार्केट में मौजूद हैं।

निष्कर्ष

आखिर में अगर बात इस फोन को खरीदने या न खरीदने की आती है तो मैं सैमसंग गैलेक्सी S23 को इस समय मार्केट में मौजूद सबसे बेस्ट फ्लैगशि कॉम्पैक्ट एंडरॉयड फोन कहूंगा। इस फोन की चार्जिंग स्पीड सको छोड़ दें तो यह फोन कहीं भी आपको निराश नहीं करेगा। परफॉर्मेंस से लेकर इसका खूबसूरत डिजाइन और पॉकेट में आसानी से फिट हो जाने वाला साइज सबकुछ बेस्ट है।अगर आप लंबे समय तक यूज करने के लिए किसी फोन की तलाश में हैं तो इसे जरूर खरीदा जा सकता है। Galaxy S23 इस समय इंडिया में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर ऑनलाइन व ऑफलाइन मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here