Tata Harrier EV लॉन्च डिटेल्स आई सामने, मिल सकती है Nexon EV से भी ज्यादा रेंज और पावर

Join Us icon
Highlights

  • Tata Motors साल 2024 में Tata Harrier EV को इंडिया में लॉन्च कर सकती है।
  • इस कार का कॉन्सेप्ट मॉडल Auto Expo 2023 में प्रदर्शित किया गया था।
  • Nexon EV की तुलना में Harrier EV ज्यादा परावरफुल और रेंज से लैस होगी।

Tata Motors Car ने हाल ही में आयोजित हुई ऑटो एक्सपो 2023 में कई शानदार कारों को प्रदर्शित किया था। इन्ही कार्स में से एक इलेक्ट्रिक कार Tata Harrier EV भी थी। वहीं, अब इस कार की लॉन्च डेट (Tata Harrier EV launch) को लेकर रिपोर्ट्स सामने आने लगी है। बताया जा रहा है कि Tata Motors 2024 में Tata Harrier EV लॉन्च करेगी। वहीं, स्पेक्स के मामले में मौजूदा टॉप-सेलिंग Nexon EV को पीछे छोड़ देगी। खबर है कि Harrier EV कंपनी के नए Gen 2 आर्किटेक्चर पर आधारित होगा जिसे विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाया गया है।

Tata Harrier EV launch

अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं तो Tata के Gen 2 प्लेटफॉर्म पर आधारित Tata Harrier EV ऑटोमेकर के पोर्टफोलियो में अगली EV होगी। खबरों के अनुसार ईवी के 2024 में आने की उम्मीद है। हैरियर ईवी की टेस्टिंग जल्द ही शुरु की जा सकती है। हालांकि, Harrier EV के Tata के मौजूदा EVs से काफी अलग होने की उम्मीद है जिसमें लोकप्रिय Tata Nexon और हाल ही में लॉन्च की गई किफायती Tata Tiago EV हैचबैक शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: Mahindra से डरी TATA!, XUV400 EV के लॉन्च होते ही कम कर दिए Nexon Electric के प्राइस

वहीं, माना जा रहा है कि डिजाइन के मामले में यह काफी हद तक ICE इंजन वाले मॉडल्स के समान ही होगी। वहीं, अपडेट के लिए इसमें स्मूथ ग्रिल के साथ एलईडी डीआरएल दिए जाएंगे। लेकिन, इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के अनुकूल होने के लिए इसमें भारी बदलाव किया गया है।

उम्मीद है कि Harrier EV को एक बड़ी बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है, जिससे की इसमें Nexon EV की तुलना में अधिक शक्तिशाली मोटर और रेंज मिलेगी। EV को वास्तव में एक AWD सिस्टम मिलने की उम्मीद है जो एक डुअल मोटर सेटअप का उपयोग करेगा। इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV400 vs Tata Nexon EV: जानें किस देशी बैटरी वाली कार में है ज्यादा दम

इसके अलावा हैरियर ईवी में नए सिरे से डिजाइन की गई एलईडी लाइटिंग, एक ब्लॉक-आउट फ्रंट ग्रिल, एयर डैम के लिए एक नया मेश डिज़ाइन आदि होगा। वहीं, उम्मीद है कि EV SUV में 360-डिग्री कैमरा, 10.25-इंच टचस्क्रीन, एयर प्यूरीफायर, हवादार सीटें, ADAS मिलेगा। फिलाहल इस ईवी की लॉन्च डेट और प्राइस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here