Samsung Galaxy A21s हुआ सर्टिफाइड, जल्द होने वाला है लॉन्च, लो बजट में होगी एंट्री

Join Us icon

साल की शुरूआत में ही Samsung से जुड़ी खबर आई थी कि कंपनी ‘गैलेक्सी ए’ सीरीज़ के लो बजट स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Samsung Galaxy A21s नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का मॉडल नंबर SM-A217F मॉडल नंबर बताया गया था। इसी मॉडल नंबर के साथ सैमसंग का आगामी फोन एफसीसी और गीकबेंच जैसी साइट्स पर भी लिस्ट हो चुका है लेकिन आज पहली बार फोन की लिस्टिंग में मॉडल नंबर के साथ ही फोन के Galaxy A21s नाम का खुलासा किया गया है।

Samsung Galaxy A21s को दरअसल ब्लूटूथ एसआईजी पर लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में गैलेक्सी ए21एस नाम का यूज़ किया गया है। गौरतलब है कि यह पहली बार है जब किसी सर्टिफिकेशन्स साइट पर इस फोन के नाम का जिक्र हुआ है। इस लिस्टिंग ने पुख्ता कर दिया है कि सैमसंग Galaxy A21s नाम के साथ नया फोन लॉन्च करने वाली है। वेबसाइट पर इस फोन को ब्लूटूथ वी5.0 से लैस बताया गया है तथा साथ ही पांच और मॉडल नंबर SM-A217F_DSN, SM-A217M, SM-A217M_DS, SM-A217F_DS और SM-A217N सामने आए है।

Samsung Galaxy A21s

विभिन्न लीक्स और सर्टिफिकेशन्स में गैलेक्सी ए21एस की स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुकी है। लीक के मुताबिक फोन में 6.55-इंच HD+ IPS डिसप्ले दी जाएगी, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल होगा। वहीं, डिवाइस में 3GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन होगा।

फोटोग्राफी की बात करें तो गैलेक्सी A21s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इस सेटअप में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल सेंसर औ 2-मेगापिक्सल सेंसर होगा। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। वहीं, डिवाइस में 5,000एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा Galaxy A21s में FS स्कैनर, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, एनएफसी कनेक्टिविटी, डुअल सिम, 3.5mm हैडफोन जैक और ब्लूटूथ 5.0 उपलब्ध होगा। कंपनी फोन को Black, Blue और White कलर वेरिएंट में पेश कर सकती है।

Samsung Galaxy A21

सैमसंग गैलेक्सी ए21 की बात करें तो यह फोन 6.5 इंच की एचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करता है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दोनों फोन के दाएं पैनल पर दिए गए हैं। गैलेक्सी ए21 को 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है तथा फोन मैमोरी को कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Vivo S1 की कीमत में हुई कटौती, देखें क्या है नया प्राइस

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here