जुलाई में ये 5 दमदार फोन भारत में होंगे लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2019/07/Top-5-Phone-in-July-1.jpg

हर महीने के शुरुआत में हम अपना बजट तय कर लेते हैं और इसके साथ ही यह भी अनुमान लगा लेते हैं कि पूरे महीने क्या होने वाला है। जुलाई की शुरुआत हो गई है और यह महीना भी बहुत कुछ लेकर आने वालाा है। अपने घर के लिए अनुमान तो आपने लगा लिया होगा लेकिन मोबाइल जगत में इस महीने क्या होने वाला है हम आपको बताने जा रहे हैं। जुलाई में कई बड़े फोन भारत में दस्तक देने वाले हैं। बड़े फोन के साथ कुछ छोटे बजट के हाई पॉप्युलैरिटी वाले मॉडल व कुछ नई सीरीज भी आ सकती है।आगे हमनें जुलाई में लॉन्च होने वाले ऐसे ही 5 बेहतरीन फोंस की जानकारी दी है।

1. Vivo Z1 Pro

इस माह सबसे पहले वीवो का ज़ेड1 प्रो मॉडल दस्तक देने वाला है। 3 जुलाई को इसे भारत में लॉन्च किया जाना है। यह कंपनी का पहला फोन है जिसे एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर के लिए लॉन्च किया जा रहा है। Vivo Z1 Pro में 6.53-इंच की फुल एचडी+ एलएसडी स्क्रीन है जो पंच होल डिसप्ले के साथ उपलब्ध है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 4जीबी और 6जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 64जीबी और 128जीबी की मैमोरी देखने को मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए 16 एमपी + 8 एमपी + 3 एमपी का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 32 एमपी का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: निक कैमरा डिजाइन वाले ये फोन इस साल मचा रहे हैं धूम

2. Xiaomi Redmi 7A

पिछले महीने शाओमी ने रेडमी 7ए मॉडल को चीन में पेश किया था। वहीं 4 जुलाई को यह फोन भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने आज अपने ट्विटर हैंडल के माध्मय से इसकी जानकारी दी है। इस फोन के भी स्पेसिफिकेशन पहले से उपलब्ध हैं। इस फोन में 18:9 आस्पेक्ट वाली 5.45-इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर पेश किया है और फोन में 2 जीबी की रैम मैमोरी है। वहीं यह फोन 16जीबी और 32जीबी के स्टोरेज में उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी ने इसे बड़ी बैटरी के साथ पेश किया है और फोन में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे भी पढ़ें: 4,000mAh बैटरी से लैस पावरफुल स्मार्टफोन जो मई में हुए हैं इंडिया में लॉन्च, कीमत 8,490 रुपये से लेकर 57,999 रुपये

3. Xiaomi Redmi K20 and Redmi K20 Pro

इसी माह शाओमी का एक और फोन भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी रेडमी के20 और के20 प्रो को लॉन्च करने वाली है। आशा है कि इसे 16 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। चुंकि इन्हें चीन में पहले पेश किया जा चुका है ऐसे में इस फोन के स्पेसिफिकेशन भी उपलब्ध हैं। रेडमी के20 और के20 प्रो में 6.39-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 कोटेड है। रेडमी के20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर कार्य करता है जबकि रेडमी के20 प्रो स्नैपड्रैगन 855 आधारित है।

फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में ट्रिपल कैमरा है जो 48-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल के सेंसर के साथ है। वहीं सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा उपलब्ध है। दोनों फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। इसे भी पढ़ें: 48-मेगापिक्सल कैमरे से लैस ये स्मार्टफोन हैं इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध, कीमत होती है 10,999 रुपये से शुरू

4. Realme X

अप्रैल में रियलमी ने पॉप—अप कैमरे के साथ पहला फोन चीन में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इस फोन को भारत में लाने को तैयार है। खबर के अनुसार 15 जुलाई तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 6.53-इंच फुल एचडी+ ऐमोलेड डिसप्ले है। कंपनी ने इसे क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर पेश किया है और इसमें 48-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 16-मेगापिक्सल का फ्रंट पॉप—अप कैमरा है। फोन में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह 3,765एमएएच की बैटरी के साथ आता है।

5. सैमसंग गैलेक्सी ए80

मार्च में सैमसंग ने गैलेक्सी ए80 मॉडल को थाईलैंड में पेश किया था। वहीं 91मोबाइल्स के पास अब इस बात की एक्सक्लूसिव जानकारी है कि कंपनी इसे जुलाई में ही भारत में लॉन्च करने वाली है। यह कंपनी का पहला फोन स्लाइड आउट रोटेटिंग कैमरे के साथ है। सैमसंग गैलेक्सी ए80 में 6.7-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर रन करता है और इसमें 8जीबी रैम मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + टीओएफ डेफ्थ सेंसिंग कैमरा उपलब्ध है। इसमें रियर कैमरा ही सेल्फी के लिए भी कार्य करता है। पावर बैकअप के लिए यह फोन सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 3,700एमएएच की बैटरी दी गई है।