
Vivo V21 सीरीज को लेकर काफी पहले ही जानकारी आ गई थी। वहीं अब खबर है कि कंपनी वी20 सीरीज की ही तरह एक साथ तीन मॉडल पेश कर सकती है। Vivo V21, Vivo V21 Pro और Vivo V21SE को लॉन्च किया जा सकता है। हाल में वीवो वी21 एसई की जानकारी इंडियन आईएमाईआई डाटा बेस में आई है। हालांकि वहां फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी तो नहीं है लेकिन जिस नंबर से लिस्ट किया गया है वह आईकू यू3 से मिलता है। ऐसे में आशा की जा सकती है कि आईकू यू3 को ही भारत में रिब्रांड करके Vivo V21SE के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी के इस नए फोन की जानकारी मोबाइल टिप्सर मुकुल शर्मा ने लीक की है। जहां उन्होंने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिस पर फोन का मॉडल नंबर और नाम को स्पष्ट किया गया है। इस फोन को V2061 नाम से लिस्ट किया गया है और साथ में ही फोन के नाम को भी स्पश्ट किया गया है। इसे भी पढ़ेंः Poco X3 Pro: 30 मार्च आ रहा इंडिया, लॉन्च से पहले जानें क्या होगा इसमें खास
Vivo V21 सीरीज
गौरतलब है कि सबसे पहले 91मोबाइल्स खबर दी थी कि कंपनी Vivo V21 हैंडसेट की तैयारी कर रही है जिसे मार्च के बाद लॉन्च किया जा सकता है। हमें यह खबर वीवो के ही एक अधिकारी द्वारा दी गई थी और उसके बाद से ही फोन को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी। हालांकि अब तक फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर बहुत कुछ सामने नहीं आया है लेकिन इतना तो तय है कि कंपनी इस बार अपनी 5G पोर्टफोलियों को और मजबूत कर सकती है। यानी कम रेंज वाले मॉडल में भी हो सकता है कि 5G सपोर्ट देखने को मिले। इसे भी पढ़ेंः Samsung के दो कम रेंज वाले 5G फोन इंडियन साइट पर हुए लिस्ट, जल्द करेंगे एंट्री
So yes, Vivo V21 series isn’t too far away from now. I can confirm that there will be a Vivo V21 SE.
The same device has already been registered on the Indian IMEI database.
Plus, the model number resonates with the iQOO U3, which has a Dimensity 800U SoC.#Vivo #VivoV21SE pic.twitter.com/74k19qy3qu— Mukul Sharma (@stufflistings) March 20, 2021
रही बात Vivo V21SE की तो यदि Iqoo U3 को ही रिब्रांड करके यदि पेश किया जा रहा है तो फिर इस फोन में आपको 6.5 इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है जो 90 हर्ट्ज डिसप्ले के साथ लॉन्च हो सकता है।
वहीं यह फोन MediaTek Dimensity 800 आधारित हो सकता है जो 2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा 6जीबी की रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। हां फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट मिलेगा। इसे भी पढ़ेंः Global chip shortage: बढ़ सकते हैं सभी मोबाइल के दाम, Xiaomi ने भी कर दिया है ऐलान
कैमरे पर गौर करें तो आईकू यू3 में 48 MP का डुअल कैमरा है। हालांकि हो सकता है कि यदि यह फोन जब इंडिया में Vivo V21SE नाम से आए तो कैमरा सेग्मेंट में कंपनी थोड़ा बदलाव करे और आपको 3 या चार कैमरा सेटअप रियर पैनल में देखने को मिले। क्योंकि फिलहाल वी20एसई भी ट्रिपल कैमरे के साथ आता है। ऐसे में नए मॉडल में कंपनी डुअल कैमरे का जोखिम नहीं ले सकती।
पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ पेश् किया जा सकता है। रही बात कीमत की तो इस स्पेसिफिकेशन के साथ कंपनी इसे 20 हजार रुपये से कम में लॉन्च कर सकती है।