वोडाफोन रेड प्लान दे रहा तीन गुणा ज़्यादा डाटा

Join Us icon

जियो से मिल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच कोई भी कंपनी पीछे नहीं रहना चाहती। इसी कड़ी में देश की बड़ी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन भी अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। वोडाफोन ने ‘रेड प्लान’ पेश किए हैं जिनमें फ्री डाटा के साथ अनलिमिटेड नेशनल वॉयस कॉल की सुविधा दी जा रही हैं।

7 सबसे बेहतरीन सेल्फी फोन

वोडाफोन रेड प्लान 499 रुपये से शुरू है। इस प्लान के तहत उपभोक्ता किसी भी नेटवर्क पर असीमित मुफ्त कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। फ्री कॉलिंग प्लान में एसटीडी और लोकल दोनों कॉल शामिल हैं। इसके साथ ही रोमिंग के दौरान इनकमिंग भी फ्री है।

फ्लिपकार्ट से 4जी फोन की खरीदारी से आईडिया देगा 15जीबी मुफ्त डाटा

कॉलिंग के साथ कंपनी ढेर सारा डाटा आॅफर भी दे रही है। 4जी फोन उपभोक्ता को 3जीबी+1जीबी 4जी डाटा का लाभ ले सकते हैं। इसी प्लान में 3जी यूजर्स 1जीबी डाटा का उपयोग कर सकेंगे।

iphone

नए ग्राहकों के अलावा वोडाफोन के पुराने 3जी ग्राहक अपना सिम यदि 3जी से 4जी में अपग्रेड करते हैं तो उन्हें भी 1जीबी + 3जीबी 4जी डाटा का लाभ मिलेगा।

मैमोरी कार्ड में ऐप नहीं हो रहा है इंस्टॉल जानें कैसे करें उसे ठीक

वहीं, 699 रुपये वाले प्लान में भी ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलेंगे। 4जी हैंडसेट यूज़र को कुल 5 जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा वोडाफोन के रेड प्लान में 999 रुपये, 1299 रुपये, 1699 रुपये तथा 1999 रुपये के प्लान्स भी दिए गए हैं।

No posts to display