लॉन्च हुआ दुनिया का पहला गूगल टैंगो फोन लेनोवो फैब 2 प्रो, जिसमें है 4 कैमरे

पिछले कई माह से दुनिया के पहले टैंगो स्मार्टफोन लेनोवो फैब 2 प्रो की चर्चा हो रही थी। वहीं 1 नवंबर से यह फोन सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। हालांकि इस फोन का प्रदर्शन जून में आयोजित लेनोवो टेक वर्ल्ड इवेंट में किया गया था और उस वक्त कंपनी ने जानकारी दी गई थी कि सितंबर में यह आॅनलाइन स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा जबकि आॅफलाइन स्टोर पर इसे अक्टूबर से लिया जा सकता है। परंतु किसी कारणवश सेल को टाल दिया गया और फोन 1 नवंबर से इसकी सेल शुरू हुई।

फिलहाल लेनोवो फैब 2 प्रो सिर्फ अमेरिकी बेवसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 499 डॉलर लगभग 33,499 रुपये के बराबर है। जहां तक अन्य देशों में उपलब्धता की बात है तो कंपनी ने पहले ही जानकारी दी है कि यह फोन एशिया के उन बाजारों में उपलब्ध होंगे जहां लेनोवो फोन उपलब्ध हैं। ऐसे में आशा है कि कुछ ही दिनों में यह फोन भारत में भी उपलब्ध होगा।

रिलायंस डिजिटल ने लॉन्च किया लाइफ एफ1 प्लस, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

गौरतलब है कि लेनोवो फैब 2 प्रो पहला टैंगो स्मार्टफोन है जिसे गूगल के प्रोजेक्ट टैंगो के तहत डिजाइन किया गया है जबकि इसका निर्माण लेनोवो ने किया है। इस फोन में एआर और वीआर सेंसर का उपयोग बेहद ही शानदार तरीके से किया गया है। इसमें आप वर्चुअल कंटेंट का उपयोग बेहद ही शानदार तरीके से कर पाएंगे।

lenovo-phab-2-pro-app
फोन के साथ ही लेनोवो ने टैंगो ऐप स्टोर की भी घोषणा की है। फिलहाल इस स्टोर में 25 ऐप उपलब्ध हैं लेकिन कंपनी का दावा है कि साल के अंत तक ऐप की संख्या बढ़ाकर 100 की जाएगी। वहीं इस स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ ही गूगल ने जानकारी दी है कि गूगल प्ले स्टोर पर 35 से ज्यादा ऐप लाइव हो चुके हैं जिनका उपयोग लेनोवो फैब 2 प्रो के साथ किया जा सकता है।

एलजी ने लॉन्च किया एक्स पावर जिसमें है 4,100 एमएएच की बैटरी

जहां तक फोन के विशेषताओं की बात है तो गूगल टैंगो स्मार्टफोन की मदद से आप किसी भी ऑब्जेक्ट का साइज और दूरी आदि की जानकारी ले पाएंगे। फोन का कैमरा आपको इस तरह की सूचना मुहैया कराने में सक्षम है। इतना ही नहीं इसके लिए कुछ खास गेम हैं जो आपको जिन्हें खेलते वक्त यूजर ऐसा महसूस करेंगे कि वर्चुअल दुनिया में चले गए हैं।

lenovo-phab-2-pro-camera

खास बात यह कही जा सकती है कि लेनोवो फैब 2 प्रो में कुल चार कैमरे हैं। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का एक कैमरा है जबकि पिछले पैनल में आपको ​तीन कैमरे देखने को मिलेंगे। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर आरजीबी कैमरा है। इसके अलावा एक डेप्थ सेंसिंग इंफ्रारेड कैमरा और एक मोशन ट्रैकिंग कैमरा है। इन्हीं कैमरों की मदद से फोन डेफ्थ और साइज बताने में सक्षम होता है। वहीं 360 डिग्री का वीडियो रिकॉर्ड करने में भी सक्षम हैं फोन के पिछले पैनल में ही आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा।

जहां तक फोन के स्पेसिफिकेशन की बात है तो लेनोवो फैब 2 प्रो में 6.4-इंच का क्वाडएचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट आधारित इस फोन में 64बिट्स का 1.8गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही एड्रीनो 510 जीपीयू दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4050 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here