108MP कैमरे वाला Xiaomi MI 10 5G लॉन्च , जानें प्राइस स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Join Us icon

इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बन चुकी Xiaomi पिछले कई दिनों से अपने नए फोन को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थी। वहीं, आज कंपनी ने उस पावरफुल स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10 को ऑफिशियल तौर पर इंडिया में पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी ‘मी सीरीज’ का विस्तार करते हुए इस बहुप्रतीक्षित डिवाइस को ऑनलाइन इवेंट के दौरान पेश किया है। कोरोना वायरस के कारण डिवाइस के लॉन्च डेट काफी दिनों से आगे बढ़ाया जा रहा था। लेकिन, 4 मई को ई-कॉमर्स द्वारा ग्रीन और ऑरेंज जोन में स्मार्टफोन की डिलीवरी को मंजूरी मिलने के बाद अब इस डिवाइस को पेश कर दिया गया है। वहीं, इंडिया से पहले मी 10 अपनी घरेलू मार्केट चीन में पेश किया जा चुका है। फोन के साथ ही कंपनी ने Mi True Wireless Earphones 2 और Mi Box लॉन्च किया है।

Mi Box

Xiaomi ने अपने मी बॉक्स को भी लॉन्च कर दिया है। इसमें ऑडियो के साथ 4K सपोर्ट दिया गया है। Mi Box में क्रोमकास्ट सपोर्ट भी होगा और यह वॉयस रिमोट के साथ आएगा। मी बॉक्स आपके नॉर्मल टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलने का काम करता है। भारत में मी बॉक्स को 3,499 रुपए में पेश किया गया है। इसकी टक्कर इंडिया में अमेजन फायर चीवी स्टिक और गूगल क्रोम कास्ट से होगी।
mi box
Mi True Wireless Earphones 2

कंपनी ने मी बॉक्स के साथ ही मी ट्रू वायरलेस इयरफोन 2 को लॉन्च किया है। यह ट्रू वायरलेस इयरफोन इस साल मार्च में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए थे। यह ब्लूटूथ 5.0 और LHDC ब्लूटूथ कोडेक सपोर्ट करेगा, जो कि क्वालकॉम के aptX और सोनी के LDAC ब्लूटूथ कोडेक के लिए एक असामान्य प्रतियोगी है। इंडिया में Mi True Wireless Earphones 2 को 3999 रुपए में लॉन्च किया है। यह Realme Buds Air को टक्कर देंगे।

Mi True Wireless Earphones 2

Mi 10 का डिजाइन

अगर बात करें फोन के डिजाइन की तो शाओमी मी 10 में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में तीन कैमरा एक साथ एक ही मॉड्यूल के अंदर सेट हैं और एक कैमरा मॉड्यूल के नीचे अलग से दिया गया है। यह सेटअप वर्टिकल शेप में दिया गया है। इसके अलावा फोन फ्रंट में कर्व्ड डिसप्ले दिया गया है। फोन का डिसप्ले होल-पंच कटआउट के सथा आया है जो डिस्प्ले के ऊपरी बाईं मौजूद है। इसके अलावा फोन के बॉटम में स्पीकर ग्रिल, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और सिम ट्रे का ऑप्शन है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi फिर बना देश का सबसे बड़ा ब्रांड, जानें Samsung, Realme और Vivo का हाल

xiaomi-mi-10-5g
दमदार डिसप्ले 

इस 5G फोन में 6.67 इंच 3D कर्व्ड E3 AMOLED पंच होल डिसप्ले दी गई है। वहीं, सबसे खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ यह डिवाइस पेश किया गया है। यह पारंपरिक 60 हर्ट्ज डिस्प्ले की तुलना में 50% ज्यादा रिफ्रेश रेट देता है। इसका फायदा तब होता है जब आप स्क्रीन को स्वाइप करते हैं। यह स्मूद और सीमलेस विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

शानदार कैमरा

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Mi 10 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी ISOCELL Bright HMX सेंसर शामिल है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। यूज़र्स इस कैमरा सेटअप से 7,680 x 4,320 पिक्सल रिजोल्यूशन पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
xiaomi-mi10-108mo
फास्ट चार्जिंग से लैस बैटरी

शाओमी मी10 में पावर बैकअप के लिए 4,780एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 30वॉट वायर टर्बो चार्जिंग और 30 वॉट वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वायरलैस चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन 65 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। इसके अलावा डिवाइस में 10 वॉट की वायरलैस चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है। इस तकनीक की मदद से क्यूई क्षमता वाले फोन, हेडफोन, और दूसरे डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है।
mi10
5G प्रोसेसर और रैम/स्टोरेज

फोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट शामिल है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। फोन में LPDDR5 रैम UFS 3.0 स्टोरेज है। डिवाइस को एक रैम व दो स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है। फोन में 8GB की रैम के साथ 128GB और 256GB की स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi Note 8 Pro की 5 बड़ी परेशानियां, जो कर सकती हैं यूजर्स को तंग

ओएस और कनेक्टिविटी ऑप्शन

डिवाइस एंडरॉयड 10-बेस्ड MIUI पर काम करता है। इतना ही नहीं फोन में 5G कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए लगभग सभी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। हैंडेसट में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही फेस अनलॉक भी है।

xiaomi-mi-10-launch

कीमत और ऑफर्स

कंपनी ने Mi 10 को दो वेरिएंट में पेश किया है। डिवाइस के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 54,999 रुपए है। मी 10 5जी को पहले ही अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया जा चुका है और कंपनी ने यह भी पुष्टी कर दी थी कि फोन को आज दोपहर 2 बजे से ही प्री-ऑर्डर भी किया जाएगा। फोन का प्री-ऑर्डर 17 मई तक चलेगा। मी 10 5जी के प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को मुफ्त मी वायरलेस पावरबैंक भी मिलेगा, जिसकी कीमत 2,499 रुपए है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here