क्या आप भी खेलते हैं BGMI? 31 दिसंबर तक जरूर कर लें ये काम, नहीं तो नहीं तो पछताना पड़ेगा

Join Us icon

आपको याद दिला दें कि पिछले साल सितंबर में PUBG मोबाइल के बैन होने के समय इसकी फैन फॉलोइंग अपने चरम पर थी। लेकिन, सरकार ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए इस पॉपुलर गेम को बंद कर दिया था। वहीं, इस साल की शुरुआत में क्राफ्टन ने देश में PUBG मोबाइल के बदले बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) को लॉन्च किया गया था। अगर आप भी BGMI खेलते हैं तो यह खबर आपके लिए खास होने वाली है। दरअसल, कंपनी ने यूजर्स को अपना पबजी डाटा ट्रांसफर करने की जो सुविधा दी थी उसी लास्ट डेट 31 दिसंबर 2021 तय की गई है। अगर इस डेट से पहले PUBG का डाटा BGMI अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया गया तो खिलाडियों को उनका पुराना डाटा नहीं मिल पाएगा।

ऐसे ट्रांसफर करें PUBG Mobile का डाटा

अगर आप भी PUBG Mobile का डाटा BGMI में ट्रांसफर करने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यह तरीका बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले BGMI ऐप की सेटिंग में जाना होगा और अकाउंट ट्रांसफर पर क्लिक करें। इसके बाद ट्रांसफर डाटा के लिए ओके करें फिर proceed पर क्लिक करें। एक बात का ध्यान रखें कि आपको बस उसी क्रेडेंशियल के साथ BGMI में लॉग इन करना होगा जो आपने PUBG मोबाइल में इस्तेमाल किया था। इसे भी पढ़ें: BGMI की 5 best लोकेशन, यहां लैंड करने पर मिलेगी भरपूर लूट और गेम जीतना का भी होगा चांस

Battlegrounds Mobile India Karfton Permanent Ban know how to play BGMI

Battlegrounds Mobile India Lite जल्द होगा लॉन्च

Battlegrounds Mobile India या BGMI भारत का सबसे पॉपुलर बैटल रोयाल गेम है। अब कंपनी लोवर एंड स्मार्टफोन के लिए इस गेम का लाइट वर्जन पेश करने जा रही है, जिसमें इस गेम को लोवर ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। BGMI लाइट वर्जन के बारे में डेवलपर्स ने ऑफिशियल डिस्कॉर्ड चैनल पर एक सर्वे शेयर किया है जिसमें चार ऑप्शन दिए गए हैं तो इस प्रकार हैं। इसे भी पढ़ें: BGMI ने फिर Permanent Ban किए एक हफ्ते में 87,961 अकाउंट्स, नहीं थम रहा Cheating का सिलसिला

  • मैं अपने लो-एंड डिवाइस पर BGMI नहीं खेल पाता है।
  • मैं BGMI खेल पाता हूं, लेकिन मेरे स्मार्टफ़ोन में लाइट वर्जन में बेहतर फ़्रेम रेट और परफ़ॉर्मेंस मिलती है।
  • मैंने लाइट वर्जन पर रुपये खर्च किए हैं और अपना डाटा ट्रांसफ़र करना चाहता हूँ।
  • मुझे लाइट वर्जन के मैप और स्किन पसंद हैं।

लेटेस्ट वीडियो

इस सर्वे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। Krafton इन दिनों BGMI Lite ऐप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह गेम भारत में बैन हुए PUBG Mobile Lite की तरह होगा। लाइट वर्जन गेम उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा जो लो-एंड स्मार्टफ़ोन पर बैटल रोयाल गेम खेलना पसंद करते हैं। पॉपुलर ईस्पोर्ट्स गेमर्स अभिजीत ‘घातक’ का कहना है कि BGMI Lite गेम दिसंबर में रिलीज़ किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here