BGMI यानी Battlegrounds Mobile India अपने गेम प्ले को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। गेम डेवलेपर्स के अनुसार उनकी टीम इस बात का पूरा ख्याल रख रही है कि गेम में हैकिंग या चीटिंग जैसी कोई समस्या सामने न आए। बीतें महीनों में बीजीएमआई की ओर से कई अकाउंट्स को बैन किया जा चुका है और अब एक बार फिर से BGMI ने सिर्फ 7 दिनों में 59,247 Accounts को Permanently Ban कर डाला है।
Battlegrounds Mobile India ने इस बैक से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी ने 10 सितंबर से लेकर 16 सितंबर के बीच में 59,247 अकाउंट्स को परमानेंट बैन किया है। ये अकाउंट्स चीटिंग और हैंकिग समेत उन सभी कार्यों के संदिग्ध थे जो गेम के नियमों के खिलाफ अपनी एक्टिविटी कर रहे थे। स्थाई रूप से बैन करते हुए BGMI डेवलेपर्स ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वह अपने गेम प्लेटफॉर्म को साफ सुथरा रखना चाहते हैं।
Battlegrounds mobile india में ये काम कर सकते हैं Permanent Ban
1. यदि आप अनधिकृत प्रोग्राम या हार्डवेयर डिवाइस का उपयोग करते हैं जो क्राफ्टन द्वारा अनुमत नहीं हैं जैसे विशेष माउस या अन्य हार्डवेयर डिवाइस तो आप हमेशा के लिए बैन हो सकते हैं। यदि आप अनधिकृत कार्यक्रमों या हार्डवेयर का विकास, विज्ञापन, व्यापार या वितरण करते हैं, तो क्राफ्टन आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है और साथ ही खेल के भीतर दंड लगा सकता है। यह भी पढ़ें : कितने टाईप के होते हैं YouTube Play Button और क्या है इनकी पूरी कहानी
2. गेम क्लाइंट (“आईएनआई” फ़ाइल मॉडिफाई, आदि), सर्वर, या डाटा (जैसे पैकेट) में अनधिकृत परिवर्तन ऐसे कार्य हैं जो गेम सेवाओं में हस्तक्षेप करते हैं और कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करते हैं। आपको इन कार्यों में शामिल नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा किसी के द्वारा किया जाता है तो कंपनी उस पर बैन लगा सकती है।
3. गेम के दौरान किसी की जाति, लिंग, राष्ट्रीयता आदि के आधार पर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करना अस्वीकार्य है।दूसरों के खिलाफ भेदभाव न करें (जैसे नस्लीय या यौन भेदभाव)। अगर आप ऐसा करते हुए शिकायत की जाती है तो आप पर दंड लगाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : BGMI की 5 best लोकेशन, यहां लैंड करने पर मिलेगी भरपूर लूट और गेम जीतना का भी होगा चांस
4. अनुपयुक्त उपनाम या जो आपत्तिजनक हो सकते हैं या नकारात्मक इमेजरी को भड़का सकते हैं। जैसे कि एक निकनेम जो यौन रूप से स्पष्ट या अश्लील है का उयोग गेम के दौरान न करें। इसके अलावा, यदि आप अनुपयुक्त उपनाम का प्रयोग करते हैं तो कंपनी द्वारा उपनाम तुरंत बदल दिया जाएगा और दंड भी दिया जा सकता है।