कोरोना से बचाव के लिए भारत के साथ ही पूरे विश्व में तेजी से टीकाकरण (Corona Vaccination) का काम किया जा रहा है। लेकिन, देश ही नहीं विदेश में भी ऐसी कई जगह हैं जहां टीके के नाम पर लोगों के भयभीत होने की खबरें भी सामने आई है। हालांकि, अब कोरोना वैक्सीन की सुस्त पड़ी रफ्तार को तेज करने के लिए एक ऐसी जगह की जानकारी सामने आई है, जहां वैक्सीन लगवाने वालों को आकर्षक उपहार दिए जा रहे हैं। इन उपहारों में आईफोन भी शामिल है। आइए आगे जानते हैं कि कौनसी जगह है जहां फ्री में आईफोन जीतने का मौका मिल सकता है।
वैक्सीन लगवाओ iPhone ले जाओ
न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार हांगकांग में कोरोना संक्रमण के बाद सुस्त गति से टीकाकरण का काम चल रहा था, जिसमें तेजी लाने के लिए लोगों को गिफ्ट दिए जा रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कोविड वैक्सीन लगवाएं। हेंडरसन लैंड डेवलपमेंट कंपनी ने घोषणा की है कि जिन लोगों को कोविड -19 जैब मिलेगा, उनके पास भी गोल्ड बार जीतने का मौका होगा, जबकि एक अन्य कंपनी, सन हैंग काई प्रॉपर्टीज उन लोगों को आईफोन की पेशकश कर रही है, जिन्हें वैक्सीन लग गई है। इसे भी पढ़ें: COVID Vaccine Registration In India: 18 से ज्यादा उम्र वाले ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
टेस्ला भी मिलेगी
इसके अलावा प्रोत्साहन को एक पायदान ऊपर ले जाना के लिए ऑस्ट्रेलिया की औद्योगिक संपत्ति कंपनी गुडमैन ग्रुप ने घोषणा की है कि जो लोग 31 अगस्त वैक्सीन को दो डोज लगवा लेंगे हैं उन्हें 1 मिलियन डॉलर से अधिक के पुरस्कार लॉटरी के माध्यम से दिए जाएंगे। कंपनी ने एक टेस्ला मॉडल देने का भी वादा किया है। हांगकांग के निवासियों ने ब्लूमबर्ग इस बारे में सूचना दी।
उद्योगपतियों के शॉपिंग वाउचर, कम आय वाले लोगों के लिए सब्सिडी और अन्य जैसे लोगों के लिए और पुरस्कारों की घोषणा कर रहे हैं। हांगकांग के मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने कहा, विभिन्न लॉटरी या इनाम कार्यक्रमों की कुल कीमत $ 120 मिलियन अधिक हो गई है।
इंडिया में भी कई शहरों में वैक्सीन लगवाने वालो लोगों को गिफ्ट बांटे जा रहे हैं। इस कदम का मकसद वैक्सीन लेने के लिए आम जनता के मन के भ्रम को दूर करना साथ ही टीके की अहमियत और उसके सुरक्षात्मक रोल को भी बताना है। इसे भी पढ़ें: Online Covid 19 Vaccine Scam : कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए फर्जी वेबसाइट पर तो नहीं कर रहे लॉगइन, धोखाधड़ी से बचें- जानें डिटेल्स
स्मार्टफ़ोन पर वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए APK फाइल डाउनलोड न करें
अगर आपको भी वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए SMS पर APK फाइल का लिंक मिल रहा है तो यह फ़र्ज़ी ऐप हो सकती है जिसमें कई तरह के मालवेयर हो सकते हैं। इस तरह के मैसेज में में आए लिंक से ज़रिए ऐप डाउनलोड करने पर आपके स्मार्टफ़ोन पर हैकर्स अटैक कर जारी जानकारी जैसे – बैंकिंग पासवर्ड, फ़ोटोज़ और दूसरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन्स पर ऐप आधिकारिक ऐप स्टोर के ज़रिए ही करें। बता दें कि एंड्रॉयड यूज़र्स Google Play Store और iOS यूजर्स को Apple App स्टोर से ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना चाहिए।