आप भी नहीं देखते TV के सभी चैनल्स तो ऐसे बनाएं पसंद का पैकेज, सिंपल है पूरा प्रोसेस

Join Us icon

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने इस साल जून को अपना एक चैनल सिलेक्टर वेब पोर्टल को लॉन्च किया था। इस वेब पोर्टल की मदद से यूजर अपनी पंसद से अपने केबल व डीटीएच चैनल्स का एक पैक क्रिएट कर सकते हैं। यह वेब पोर्टल उन सभी यूजर्स के लिए काफी अच्छा है जो टीवी के सभी चैनल्स नहीं देखते। अगर बात करें ट्राई की नई वेब पोर्टल की तो यहां से यूजर्स करीब 15 सर्विस प्रोवाइडर्स के चैनल पैक को मॉडिफाई कर सकते हैं और पेमेंट करने से पहले पैसों को एनालिसिस भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं TRAI का चैनल सलेक्टर वेब पोर्टल काम कैसे करता इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

कैसे करें इस वेब पोर्टल का यूज:

      • अगर आप भी टीवी पर मौजूद चैनल्स को मॉडिफाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको CSAP Web Portal (https://channelselector.trai.gov.in/) पर जाना होगा।
      • वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको राइट साइड में अपने सब्सक्राइबर को सिलेक्ट कर लॉगइन करना होगा।
      • लॉगइन करने के लिए आपको अपनी डीटीएच कंपनी को सेलेक्ट करना है।
      • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन दिए जाएंगे।
      • पहला ऑप्शन रजिस्टर्ड फोन नंबर का होगा। दूसरा ऑप्शन आपकी सब्सक्राइबर आईडी का होगा और तीसरा ऑप्शन आपके सेट टॉप बॉक्स का नंबर होगा।
    • आप इन तीनों ऑप्शन में से किसी पर भी सिलेक्ट कर उसे फिल करें।
    • इसके बाद आपके फोन पर एक OTP मिलेगा, जिसे एंटर करना है।
    • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। इसमें यह दिखाई देगा कि आपने कौन-कौन से चैनल को लिया हुआ है।
    • अब अगर आप किसी चैनल को खरीदना या फिर हटाना चाहते हैं तो आपको एडिट सब्सक्रिप्शन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपके सामने के काफी लंबी लिस्ट आ जाएगी जिसमें आपको कई सारे चैनल्स दिखाई देंगे।
    • आप जिन चैनल्स या पैक को हटाना चाहते हैं तो उनके सामने टिक हुए ऑप्शन को हटाना होगा और जिन्हें एड करना चाहते हैं उनके सामने टिक करना होगा।
    • फाइनल होने के बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद आपको ऑप्टीमाइजेशन पर क्लिक करना है। फिर आपको OK पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप कुछ फ्री चैनल्स लेना चाहते हैं तो आपको उन चैनल्स को सलेक्ट करना है और Add चैनल पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना होगा और आपके टीवी पर वही चैनल आएंगे जिन्हें आपने सिलेक्ट किया है।

dth-plan

ऐप से भी कर सकते हैं चैनल सिलेक्ट

आपको याद दिला दें कि वर्ष 2018 में TRAI ने अपनी चैनल सेलेक्ट ऐप लॉन्च की थी। यह सुविधा यूजर्स को तब दी गई थी जब इस बात की घोषणा की गई थी कि यूजर्स को अब से केवल उन्हें चैनल्स का पैसा देना है जिनका वो इस्तेमाल करते हैं। वहीं, इसके बाद भी कुछ यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल करने में पेशानी थी, जिसके बाद TRAI ने चैनल सलेक्टर वेब पोर्टल लॉन्च किया कर यूजर्स की इस परेशानी को हल किया।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here