iQOO Z5x स्मार्टफोन Dimensity 900 SoC, 50MP कैमरा, 8GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

Join Us icon
iQOO Z5x Price in India

iQOO ने होम मार्केट चीन में अपनी Z-series का नया स्मार्टफोन iQOO Z5x को लॉन्च कर दिया है। iQOO का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 6.58-इंच की LCD 120Hz डिस्प्ले के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 900 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फोन में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। iQOO Z5x स्मार्टफोन की दूसरे स्पेक्स की बात करें तो इसे 8GB RAM, 256GB स्टोरेज, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं।

iQOO Z5x कीमत

iQOO Z5x स्मार्टफोन को चार कलर -लेंस ब्लैक, फॉग सी व्हाइट और सेंडस्टोन ऑरेंज ऑप्शन में पेश किया गया है। iQOO Z5x स्मार्टफोन का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,599 CNY (करीब 18,793 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही इस फोन का अन्य दो वेरिएंट 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किए गए है, जिनकी कीमत क्रमश: 1,699 CNY (करीब 19,963 रुपये) और 1,899 CNY (करीब 22,313 रुपये) है। iQOO के इस फोन की चीन में प्री बुकिंग शुरू हो गई है।

iqoo-z5x-white

iQOO Z5x स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

iQOO Z5x स्मार्टफोन की बात करें तो इसे 6.58-इंच की IPS LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसका रेजलूशन Full HD+ 1080 x 2400 पिक्सल है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इसके साथ ही यह फोन मीडियाटेक के ऑक्टा कोर Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। iQOO का यह फोन 8GB की RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है। of internal storage. iQOO Z5x स्मार्टफोन Android 11 पर रन करता है।

iqoo-z5x-1

कैमरा डिपार्टेमेंट की बात करें तो iQOO Z5x स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा 50MP का दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल है। इसके साथ ही कैमरा सेटअप में LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO Z5x स्मार्टपोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 11 और Redmi Note 11 Pro इन दिन होंगे लॉन्च, डिज़ाइन से भी उठा पर्दा

कनेक्टिविटी के लिए iQOO Z5x स्मार्टफोन में डुअल-SIM स्लॉट, 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.0, GPS, USB-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसके साथ ही बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : जासूसी और डाटा सिक्योरिटी के लिए देश में बिकने वाले सभी स्मार्टफोन की जांच करेगी सरकार

लेटेस्ट वीडियो : Samsung A52S 5G vs M52 vs M42 vs M32: कौन है दमदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here