48MP कैमरा, 4,160 एमएएच बैटरी और 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Mi 10 Lite, जानें क्या है प्राइस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/03/Mi-10-Lite-5G.jpg

Xiaomi ने आयोजन किए एक ऑनलाइन इवेंट में Mi 10 सीरीज में Mi 10 Lite के साथ Mi 10 और Mi 10 Pro को लॉन्च किया है। हालांकि, Mi 10 और Mi 10 Pro पहले लॉन्च किए जा चुका है। इनमें से मी 10 लाइट 5जी नया स्मार्टफोन है जो कि होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आया है।

Mi 10 Lite की कीमत और उपलब्धता

मी 10 लाइट 5जी को कंपनी ने 349 यूरो (लगभग 29,200 रुपए) में पेश किया है। इसके अलावा शाओमी ने इस स्मार्टफोन को चार अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। इस हैंडसेट को यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि भारत के बाजार के लिए उपलब्धता की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: 5020एमएएच बैटरी और क्वॉड रियर कैमरे के साथ Xiaomi ने लॉन्च किया पावरफुल फोन Redmi Note 9S

बता दें कि मी 10 को भारत में 31 मार्च को लॉन्च किया जाना था। हालांकि कंपनी ने हाल ही में देश भर में होने वाले लॉकडाउन के कारण लॉन्च को स्थगित कर दिया है, ताकि देश में कोरोनोवायरस के प्रकोप को रोका जा सके।

Mi 10 Lite की स्पेसिफिकेशन्स

Mi 10 Lie 5जी की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.57-इंच एमोलेड ट्रू-कलर डिसप्ले दिया गया है।जो कि वाटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। वहीं, फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट है। हालांकि रैम और स्टोरेज क्षमता के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, कंपनी का कहना है कि इसमें एलपीडीडीआर4एक्स रैम और यूएफएस 2.1 स्टोरेज होगी। इसे भी पढ़ें: Coronavirus: Vivo, Realme के बाद Xiaomi ने भी टाली अपने फोन की लॉन्चिंग, 108MP के साथ 31 मार्च को लॉन्च होना था Mi 10

फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Mi 10 Lite में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने बाकि सेंसर की जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन, यह स्मार्टफोन नाइट मोड 2.0, एआई डायनामिक स्काईस्केपिंग और व्लॉग मोड जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है।

स्मार्टफोन शाओमी मी 10 लाइट 5जी में पावर बैकअप के लिए 4,160 एमएएच क्षमता की बैटरी दी है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही स्मार्टफोन क्विक चार्ज 3.5 को भी सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।