
रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर खास तोहफा दिया है। दरअसल, कंपनी हाल ही में लॉन्च किए कुछ नए प्रीपेड प्लान में एक्सट्रा डाटा ऑफर कर रही है। इन प्लान की कीमत 499 रुपये, 888 रुपये और 2599 रुपये है। आपको याद दिला दें कि जियो ने इन प्लान को दो और रिचार्ज के साथ 1 सितंबर को पेश किया था। इनमें Disney+ Hotstar के अलावा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डाटा, एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। आइए आगे आपको इन तीन प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स और एक्स्ट्रा डाटा के लाभ की जानकारी देते हैं।
Jio Disney Plus Hotstar recharge plans
- Rs 499 Jio prepaid pack: 499 रुपये के प्लान के साथ 28 दिन की वैलिडिटी दी जा रही। इसके अलावा लॉन्चिंग के समय इस प्लान में ग्राहकों को रोज 3 जीबी डाटा दिया जा रहा था। लेकिन, अब वेबसाइट पर इस प्लान की नई लिस्टिंग में 6GB एक्सट्रा डाटा मिलता देखा गया है। साथ ही इस प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, नेशनल और रोमिंग) और 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे। इसे भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs Vi: 50GB डाटा और फ्री कॉलिंग के साथ किसका प्लान है बेस्ट, क्लिक कर जानें और खुद करें फैसला
- Rs 888 Jio prepaid pack: इस प्लान में पहले सिर्फ 2GB डाटा प्रति दिन दिया जा रहा था। लेकिन, अब इस प्लान में कंपनी की ओर से 5GB एडिशनल डाटा दिया जा रहा है। डाटा लाभ के अलावा प्लान में फ्री वॉयस कॉल, 100 डेली SMS और जियो ऐप्स का बेनिफिट्स मिलेगा।
- Rs 2,599 Jio prepaid pack: यह कंपनी का लंबी वैधता वाला प्लान है। 2,599 रुपये वाले इस प्रीपेड पैक के साथ पहले सिर्फ 2GB डाटा डेली मिलता था। लेकिन, अब कंपनी प्लान में एडिशनल 10GB डाटा दे रही है। डाटा लाभ के अलावा प्लान में Jio suite ऐप्स, अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, नेशनल और रोमिंग) और 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे। इसे भी पढ़ें: Jio Vs Airtel Vs BSNL Vs Vi: सबसे सस्ते मंथली रिचार्ज प्लान की जंग, जानें कौन है बेस्ट
Disney Plus Hotstar
इन तीनों ही प्रीपेड प्लान के साथ, Jio एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile एक्सेस फ्री दे रहा है, जो सामान्य रूप से 499 रुपये की वार्षिक सदस्यता पर उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यह ओटीटी सर्विस अंग्रेजी भाषा में अंतरराष्ट्रीय कंटेंट तक पहुंच प्रदान करेगी, जिसमें Disney+ originals, Disney के टीवी शो, Marvel, Star Wars, National Geographic, HBO, FX, Showtime आदि शामिल हैं।