
Samsung पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपनी ‘A’ सीरीज के फोन Galaxy A21s को पेश किया था जो कि Galaxy A21 का ही नया वर्जन है। वहीं, अब लॉन्च के एक महीने के अंदर ही Samsung Galaxy A21s की कीमत में कंपनी द्वारा कटौती कर दी गई है। कंपनी ने फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के दाम में बदलाव किया है। हालांकि, सैमसंग गैलेक्सी ए21एस का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कोई कमी नहीं की गई है।
नई कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए21एस के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपए से कम कर 17,499 रुपए कर दी गई है। इसके बारे में सबसे पहले जानकारी मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्विट कर दी। यह फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाट रंग में Amazon और Samsung India की साइट पर नई कीमत के साथ उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M01 Core होने वाला है इंडिया में लॉन्च, कीमत हो सकती है 8,000 रुपये से भी कम
इसके अलावा Samsung Galaxy A21s के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपए में सेल किया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी ए21एस खासियत की बात करें तो स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A21s के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी ए21एस एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस जो सैमसंग वनयूआई पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
इंडिया में फोन दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। Samsung Galaxy A21s के बेस वेरिएंट में जहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। दोनों ही वेरिएंट्स में कार्ड के जरिए स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy A21s क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M31s फोन 30 जुलाई को होगा इंडिया में लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ होगा 64MP कैमरा
Samsung Galaxy A21s एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन के बैक पैनल पर जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी ए21एस में 15वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।