Exclusive: Samsung Galaxy A22 5G और Galaxy A22 4G के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक

Join Us icon

Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है सैमसंग का यह स्मार्टफोन हाल में ही Geekbench, Google Play Console, Wi-Fi Alliance जैसे सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हो चुका है। इस स्मार्टफोन के रेंडर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी पहले ही सामने आ चुकी हैं। आज 91mobiles आपके लिए सैमसंग के अपकमिंग Galaxy A22 स्मार्टफोन के बारे में एक्सक्लूसिव इंफॉरमेशन लेकर आया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 4G और 5G वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही टिपस्टर इशान अग्रवाल ने सैमसंग के इस फोन की फोटोज भी शेयर की हैं। यहां Samsung Galaxy A22 5G और 4G स्मार्टफोन के रेंडर हैं, जिसके साथ कुछ की-स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए हैं।

अपकमिंग Samsung Galaxy A22 5G और 4G मॉडल के रेंडर्स देखने पर पता चलता है कि इनमें बहुत माइनर सा अंतर है। दोनों ही मॉडल में फ्रंट कैमरा के लिए नॉच मिलती है लेकिन 5G वेरिएंट में दी गई बैजल्स पलती लगती हैं। सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के बैक में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल मिलता है। लेकिन, Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में जहां ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है वहीं सैमसंग के इस 4G स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। क्वाड कैमरा सेटअप वाले फोन में LED फ्लैश कैमरा मॉड्यूल के नीचे दिया गया है। वहीं ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले मॉडल में फ्लैश में कैमरा सेंसर के साथ दिया गया है। Samsung Galaxy A22 स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन – व्हाइट, ब्लैक, पर्पल और ग्रीन में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : 64MP वाला बजट फोन Realme 8 हुआ और भी सस्ता, जानें क्या है नया दाम

 

Samsung Galaxy A22 5g
Samsung Galaxy A22 5G

सैमसंग के अपकमिंग Galaxy A22 स्मार्टफोन के 5G वेरिएंट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, वहीं इस फोन के 4G वेरिएंट में  AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 10S 4G vs Realme 8 5G, 4जी की ताकत या 5जी की स्पीड

Samsung Galaxy A22 5G
Samsung Galaxy A22

Samsung Galaxy A22 4G स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A22 4G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48MP+5M+2MP+2MP कैमरा दिए गए हैं। सैमसंग के इस फोन के फ्रंट में 13MP का सेंसर दिया है।

Samsung Galaxy A22 5G स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच FHD+ LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। सैमसंग के इस 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP+5MP+2MP कैमरा होंगे। सैमसंग के इस फोन के 5G और 4G दोनों मॉडल 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्ज के साथ पेश किए जाएंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here