Exclusive: Samsung नए फोन Galaxy F62 पर कर रहा काम, जल्द करेगा इंडिया में एंट्री

Join Us icon

Samsung ने कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ की शुरूआत की है। इस सीरीज़ को ‘गैलेक्सी एफ’ नाम के साथ पेश किया गया है जो पूरी दुनिया में सबसे पहले इंडिया में पेश की गई थी। इस सीरीज का पहला फोन Samsung Galaxy F41 था। वहीं, अब 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि कंपनी अपनी गैलेक्सी एफ-सीरीज के अंदर नया फोन Galaxy F62 को इंडिया में लॉन्च करने वाली है। इस बात की जानकारी Ishan Agarwal ने दी है।

इशान अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एफ 62 स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-E625F के साथ जल्द ही फोन को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि Samsung Galaxy F62 के लॉन्च को साल 2021 के शुरुआती महीनों में पेश किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Samsung का नया 5G स्मार्टफोन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जल्द होगा लॉन्

Samsung Galaxy F62 की स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, टिपस्टर ने फोन की मौजूदगी की जानकारी दे दी है। हालांकि, आने वाले समय में फोन की और जानकारी मिल सकती है।

samsung-galaxy-f41-review-in-hindi

Samsung Galaxy F41

सैमसंग गैलेक्सी एफ41 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ था जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ‘यू’ डिसप्ले डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग एक्सनॉस 9611 चिपसेट पर रन करता है। इसे भी पढ़ें: 5000एमएएच बैटरी, 6 जीबी रैम और 48एमपी क्वॉड कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A12

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy F41 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 123डिग्री फिल्ड आफ व्यू की क्षमता वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 15वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here