4,000 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy F62 फोन, लगातार प्राइस बढ़ा रही Xiaomi और Realme को दिखाया ठेंगा

Join Us icon

Samsung ने फरवरी महीने में इंडिया में 7,000mAh Battery की पावर से लैस Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन 23,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था जिसे भारतीय यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। इन दिनों Xiaomi और Realme जैसे चीनी ब्रांड्स जहां एक-एक करके अपने हिट स्मार्टफोंस के दाम बढ़ा रहे हैं वहीं सैमसंग ने अपने फैन्स को तोहफा देते हुए गैलेक्सी एफ62 की कीमत में सीधे 4,000 रुपये की कटौती कर दी है। Samsung Galaxy F62 को अब बिना किसी ऑफर या डिस्काउंट के सिर्फ 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy F62 पर कंपनी की ओर से सीधा 4,000 रुपये का प्राइस कट लागू कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6GB RAM और 128GB Storage के साथ 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब कीमत में कटौती किए जाने के बाद इस वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। गौरतलब है कि यह कोई लिमिटेड ऑफर नहीं है बल्कि एक परमानेंट प्राइस कट है। बता दें कि इस वक्त शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में सैमसंग गैलेक्सी एफ62 का यह मॉडल 2,000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ 17,999 रुपये में बिक रहा है।

Samsung Galaxy F62 की स्पेसिफिकेशनस

सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 6.7 इंच की फुलएचडी+ सुपरएमोलेड प्लस इन्फिनिटी-ओ डिसप्ले दी गई है जो 16एम कलर्स, 420 Nits की पीक ब्राइटनेस और 1000000 का कॉन्ट्रास्ट रेश्यो: 1.Galaxy F62 सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 11 और वन यूआई 3.1 सपोर्ट के साथ आता है। जिसमें प्रोसेसिंग के लिए सैमसंग का ही एक्सनॉस 9825 चिपसेट दिया है। यह चिपसेट 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना है जो फास्ट व स्मूथ प्रोसेसिंग देता है। इसके अलावा फोन में यूजर्स को AltZLife फीचर भी मिलता है जो स्मार्टफोन की गोपनीयता के स्तर को बढ़ाता है। यह भी पढ़ें : Jio की राह पर चली Nokia, कुछ ऐसे जीतेगी भारतीयों का भरोसा

फोटोग्राफी के लिए फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 64MP सोनी आईएमएक्स 682 प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा गैलेक्सी F62 पर 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है जो कि 123-डिग्री व्यू कैप्चर करता है। साथ ही फोन में 5MP मैक्रो लेंस क्लोज़-अप शॉट्स को कैप्चर करने के लिए मिलेगा। वहीं, गैलेक्सी F62 के 5MP डेप्थ सेंसर लेंस में लाइव फोकस के साथ अद्भुत पोर्ट्रेट शॉट लिए जा सकेंगे। इसी तरह फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी F62 का 32MP फ्रंट कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मो सेल्फी को भी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy F62 receive permanent Price Cut of rs 4000 In India

Samsung Galaxy F62 यूएसपी फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ ही पावरफुल 7000mAh की बैटरी भी है। फोन में दी गई बैटरी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा फोन में इन-बॉक्स टाइप C 25W सुपरफास्ट चार्जर मिलता है जो कि स्मार्टफोन की 7000mAh की बैटरी को 2 घंटे से भी कम समय में चार्ज कर देता है। गैलेक्सी एफ 62 में रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है जो कि किसी और फोन का चार्ज कर सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here