Samsung Galaxy Quantum 2 के लॉन्च से पहले सामने आई अहम जानकारी, 23 अप्रैल को करेगा एंट्री!

Join Us icon

सैमसंग के पहले रोटेटिंग कैमरा मॉड्यूल वाले फोन सैमसंग गैलेक्सी ए80 के अपग्रेडेड वेरिएंट को लेकर काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। माना जा रहा है कि दक्षिण कोरियाी कंपनी गैलेक्सी ए80 के अपग्रेडेड वेरिएंट Samsung Galaxy A82 पर काम कर रही है। हैंडसेट के बारे में कई बार लीक में जानकारी सामने आ चुकी है। Samsung Galaxy Quantum 2 aka Galaxy A82 5G एक बार फिर ऑनलाइन स्पॉट किया गया है, इस बार फोन क लाइव इमेज सामने आई हैं। एक टिप्सटर ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर फोन के फ्रंट और बैक पैनल का लुक दिखाया गया है। इमेज से सामने आया है कि फोन Samsung Galaxy Quantum 2 होगा।

Samsung Galaxy Quantum 2 का डिजाइन

गैलेक्सी क्वांटम 2 उर्फ गैलेक्सी A82 5G पिछले कुछ समय से खबरों में है और फोन को सैमसंग गैलेक्सी A80 का उत्तराधिकारी माना जा रहा है जो अप्रैल 2019 में पेश किया गया था। फोन की लाइव इमेज के अनुसार गैलेक्सी क्वांटम 2 के फ्रंट पैनल में सेल्फी कैमरा के लिए एक सेंटर पर पंच-होल कट आउट होगा और चारों ओर स्लिम बेजल्स होंगे।

galaxy-quantum-2

Samsung Galaxy Quantum 2 का प्राइस

इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर एक रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें तीन कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाइट होगी। पिछले हफ्ते लीक हुए पोस्टर में बताया गया था कि फोन 13 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और 23 अप्रैल को दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A32, A52 और A72 को सस्ते में खरीदनें का मौका, 6000 रुपये तक का मिल रहा डिस्काउंट

सैमसंग गैलेक्सी क्वांटम 2 के स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी क्वांटम 2 उर्फ गैलेक्सी ए82 5जी में 120 रिफ्रेश रेट और 800 एनआईटी ब्राइटनेस के साथ 6.7 इंच का सुपर-AMOLED फुल-एचडी + (1,080×2,400 पिक्सल) एज डिसप्ले हो सकता है। इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ SoC के साथ ही 6GB रैम और 128GB स्टोरेज हो सकती है। डिवाइस पर डाटा के एन्क्रिप्शन को बढ़ाने के लिए क्वांटम रैंडम नंबर जेनरेटर (QRNG) चिप के साथ आने की भी उम्मीद है। इसे भी पढ़ें: इसी महीने लॉन्च होगा Samsung का सस्ता 5G फोन Galaxy M42 5G, लॉन्च से पहले जानें पूरी डिटेल

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए गैलेक्सी क्वांटम 2 प्राथमिक कैमरे के रूप में रियर पर 64-मेगापिक्सल सोनी IMX686 सेंसर हो सकता है। वहीं, फोन 25W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।हो इतना ही नहीं फोन में पानी और धूल प्रतिरोध IP67 रेटिंग के साथ आ सकता है। अब तक, गैलेक्सी क्वांटम 2 का एक सफेद और एक काले कलर वेरिएंट को देखा गया है।

देखें लेटेस्ट वीडियोः Poco X3 Pro vs Redmi Note 10 Pro Max vs Realme 8 Pro: Battery and Temperature Test

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here