Samsung ने इंडिया में बनाया नया रिकॉर्ड! आधे दिन में ही हो गई इस सीरीज़ की 70 हजार से ज्यादा प्री-बुकिंग

Join Us icon
Samsung Galaxy S22 series record over 70000 pre-bookings in less than 12 hours

सैमसंग की फ्लैगशिप Samsung Galaxy S22 Series इंडिया में दस्तक दे चुकी है। कल यानी 23 फरवरी को कंपनी ने इस स्मार्टफोन सीरीज़ को भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया था और बुकिंग शुरू होते ही गैलेक्सी एस22 सीरीज़ ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। सैमसंग इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि Galaxy S22 series Pre-booking स्टार्ट होने के महज़ 12 घंटों के भीतर ही इसे 70,000 से भी ज्यादा प्री-बुक किया जा चुका है, जो फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के मामले में एक बड़ी उपलब्धि है।

प्री-बुकिंग पर मिलेंगे ये फायदें

गैलेक्सी एस22 सीरीज़ की प्री-बुकिंग पर कंपनी की ओर से आर्कषक ऑफर्स भी पेश किए गए हैं। जो भी यूजर Samsung Galaxy S22 Ultra को प्री-बुक करता है उसे 26,999 की कीमत वाली Galaxy Watch4 सिर्फ 2,999 रुपये में बेची जाएगी। इसी तरह Samsung Galaxy S22+ और Samsung Galaxy S22 को प्री-बुक करने पर 11,999 रुपये की कीमत वाला Galaxy Buds2 केवल 999 रुपये में दिया जा रहा है। यह प्री-बुकिंग 10 मार्च तक जारी रहेगी तथा सीरीज़ की सेल 11 मार्च से शुरू हो जाएगी।

Samsung Galaxy S22 series record over 70000 pre-bookings in less than 12 hours

Galaxy S22 Series Price

सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज़ के ये तीनों ही मॉडल दो-दो वेरिएंट्स में भारत में लॉन्च हुए हैं। Samsung Galaxy S22 का 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट 72,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है तथा फोन के 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट की कीमत 76,999 रुपये है। इस फोन ने Phantom Black, Green और Phantom White कलर में मार्केट में एंट्री ली है। यह भी पढ़ें : ताकत की इस लड़ाई में कौन जीतेगा जंग! iQOO 9 Pro या फिर OnePlus 10 Pro, देखें एक कंपेरिजन

इसी तरह Samsung Galaxy S22 Plus के 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को जहां 84,999 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है वहीं फोन के 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट को 88,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। यह मोबाइल फोन भी Phantom Black, Phantom White और Green कलर में इंडिया में लॉन्च हुआ है।

Samsung Galaxy S22 series record over 70000 pre-bookings in less than 12 hours

Samsung Galaxy S22 Ultra का 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट इंडियन मार्केट में 1,09,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है तथा इस फोन मॉडल व सीरीज़ के सबसे बड़े वेरिएंट में 12GB RAM + 512GB Storage दी गई है और इसका प्राइस 1,18,999 रुपये है। यह गैलेक्सी मोबाइल Burgundy, Phantom Black और Phantom White कलर में लाया गया है लेकिन 512जीबी वाला मॉडल वाईट कलर में नहीं मिलेगा।

Samsung Galaxy S22 Ultra की फुल डिटेल्स के लिए (यहां क्लिक करें)
Samsung Galaxy S22+ से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए (यहां क्लिक करें)
Samsung Galaxy S22 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here