5 बेहतरीन लाइफ फोन जो चीनी ब्रांड की कर देंगे छुट्टी

Join Us icon

वर्ष 2016 में अगर देखें तो भारतीय मोबाइल बाजार में चीनी कंपनियों का ही धाक रहा। 10 हजार रुपये के बजट में शाओमी ने वाहवाही बटोरी तो 10 हजार रुपये के उपर लेनोवो और मोटो की बराबरी करने वाला कोई नहीं था। वहीं थोड़े उंचे बजट में वनप्लस 3 का राज कायम था। परंतु इस बीच एक ऐसा भारतीय मोबाइल फोन ब्रांड भी रहा जो इन चीनी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने का दम रखता था। साल के अंतीम महीनों में इसने कुछ ऐसे फोन लॉन्च किए जो चीनी कंपनियों के माथे पर पसीना लाने के लिए काफी था। जी हां हम बात कर रहे हैं मुकेश अंबानी की कंपनी लाइफ की।

वर्ष 2016 की शुरुआत में ही लाइफ ने अपने फोन भारत में लॉन्च किये थे और कुछ ही माह में भारत के प्रमुख 4जी फोन निर्माता में से एक बन गया। हालांकि उस वक्त कीमत के लिहाज से लाइफ के 4जी फोन की तुलना करते तो थोड़ा महंगा लगते थे लेकिन हाल में ही कंपनी कुछ ऐसे फोन लॉन्च किए जो शाओमी, लेईको और लेनोवो जैसे ब्रांड को कड़ी टक्कर देने में सक्षम हैं। आगे हमने ऐसे ही 5 लाइफ फोन की जानकारी दी है जो चीनी कंपनियों के फोन से कहीं बेहतर कहे जा सकते हैं।

1. लाइफ फ्लेम 8
lyf-flame
यह फोन 4,000 रुपये के बजट में उपलब्ध है। इसमें आप न सिर्फ रिलायंस जियो सिम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं बल्कि कैमरा और चिपसेट के मामले में भी बेहतर है। लाइफ फ्लेम 8 में 8-मेगापिक्सल का आॅटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन में 4.5-इंच का 854X480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला डिसप्ले दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट पर आधारित है इस फोन में 1.3गीगाहर्टज़ क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 1जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज़ है जिसे 128जीबी तक एक्वसपेंड कर सकते हैं।

5,000 रुपए के बजट में 10 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है 8-मेगापिक्सल का कैमरा

2. लाइफ वाटर 3
lyf-water-3 91Mobiles
पिछले महीने ही मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस डिजिटल ने लाइफ वाटर 3 को भारतीय बाजार में पेश किया था। यह फोन सेल के लिए एक्सक्लूसिव आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 6,599 रुपये है। इसमें 1 साल की वारंटी है और यदि आप लाइफ केयर ऐप का उपयोग करते हैं तो अतिरिक्त एक साल की वारंटी दी जाएगी। लाइफ वाटर 3 में 5.5-इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.5गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इस चिपसेट का उपयोग महेंग फोन में होता है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और इसमें कार्ड सपोर्ट है।फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं।

सबसे कम कीमत के 5 बेहतरीन डुअल कैमरे वाले फोन

3. लाइफ वाटर 7एस
lyf-water7s 91Mobiles
लाइफ का यह फोन भी बेहद दमदार है। भारतीय बाजार में लाइफ वाटर 7एस की कीमत 7,499 रुपये है। फोन में 5.5—इंच की फुल एचडी डिसप्ले है। इस बजट में बेहद कम ही फोन फुलएचडी स्क्रीन के साथ उपलब्ध हैं। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो आधारित इस फोन में 1.3गीगाहर्ट्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें फिंगरप्रिट सेंसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

4. लाइफ एफ1
lyf-f1-mobile-front-back
पिछले साल अक्टूबर में रिलायंस डिजिटल ने लाइफ एफ1 को भारत में लॉन्च किया था। उस वक्त फोन की कीमत 13,999 रुपये थी लेकिन आज यह 4,400 रुपये की कटौती के साथ 9,599 रुपये में उपलब्ध है। इस बजट में यह शाओमी रेडमी नोट 3 और ले ईको ले 2 जैसे फोन से बेहतर कहा जा सकता है। फोन में एलटीई+ सपोर्ट है जो 4जी एलटीई का अडवांस संस्करण है। अर्थात आप इसमें सुपरफास्ट इंटरनेट का लाभ ले सकते हैं। लाइफ एफ1 में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है जो गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट पर आधारित इस फोन में 3जीबी रैम 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए लाइफ एफ1 में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,200 एमएचएच की बैटरी दी गई है।

5. लाइफ एफ1एस
lyf-f1s-1 91Mobiles
10,000 रुपये से कम के बजट में लाइफ का एक और फोन है तो चीनी फोंस की छुट्टी कर सकता है। हाल में ही कंपनी ने एफ1प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। इस फोन में 1920×1080 पिक्सल रेज्यूलेशन वाला 5.2-इंच की फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इसे 2.5डी कर्व्ड कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड किया गया है। एफ1एस को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर कार्य करता। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा 128जीबी तक कार्ड सपोर्ट भी है। फोटोग्राफी के लिए लाइफ एफ1 एस में एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें भी 4जी वोएलटीई अडवांस सपोर्ट है। इसके अलावा वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी ओटीजी दिए गए हैं वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 9,599 रुपये हैं।

No posts to display