जानें जियो के वेलकम आॅफर और हैप्पी न्यू ईयर आॅफर में क्या है अंतर

Join Us icon

मुकेश अंबानी ने आज जियो उपभोक्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है। नए साल का तोहफा उन्होने जियो सब्सक्राइबर को आज ही दे दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि जियो की सभी सेवाएं 31 मार्च 2017 तक मुफ्त होंगी। अर्थात जियो उपभोक्ता मुफ्त में डाटा, कॉलिंग, रोमिंग और ऐप का लाभ 31 मार्च 2017 तक ले सकते हैं। पंरतु उपभोक्ताओं के लिए सवाल है कि आखिर वेलकम आॅफर और हैप्पी न्यू ईयर आॅफर में क्या अंतर है।

क्योंकि 5 सितंबर को जियो ने भारत में अपनी 4जी सेवा को अधिकारिक रूप से शुरू किया था और इसके साथ ही कंपनी ने वेलकम आॅफर भी पेश किया था। इसके माध्यम से 31 दिसंबर तक जियो की सभी सेवाएं मुफ्त हैं। ऐसे में नए आॅफर को लेकर उपभोक्ता के मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि नए और पुराने प्लान में अंतर क्या है। तो ​चलिए आपके हरेक सवाल का जवाब हम देते हैं।

31 मार्च 2017 तक जियो की सभी सेवाएं मुफ्त, जानें क्या है नया प्लान

क्या कहता है ट्राई का नियम
भारत में मोबाइल टेलीफोनी सेवा को रग्यूलेट करने के लिए ट्राई (टेलीकॉम अथॉरिटी आॅफ इंडिया) को बनाया गया है। ट्राई के नियमानुसार किसी भी आॅफर को 90 दिनों से ज्यादा तक नहीं चलाया जा सकता। ऐसे में जियो के वेलकम आॅफर की अवधि 3 दिसंबर को खत्म हो रही था। इसलिए कंपनी का नए प्लान को लाना जरूरी था।

तीन कंपनियों ने कराए जियो पर 900 करोड़ कॉल ड्रॉप

3 दिसंबर के बाद की रणनीति
जैसा कि हमने पहले ही जानकारी दी​ कि 3 दिसंबर को जियो का वेलकम आॅफर खत्म हो रहा था। ऐसे में सवाल था कि जो उपभोक्ता 4 दिसंबर या उसके बाद सिम खरीदेंगे उनके लिए क्या होगा। ऐसे में कंपनी को नए उपभोक्ता के लिए नए प्लान की घोषणा करनी थी और मुकेश अंबानी ने जानकारी दी कि जो उपभोक्ता 4 दिसंबर या उसके बाद जियो सिम खरीदेंगे उन्हें हैप्पी न्यू ईयर आॅफर मिलेगा। वेलकम आॅफर नहीं मिलेगा।

वेलकम आॅफर बनाम हैप्पी न्यू ईयर आॅफर
अब सवाल है कि जियो के वेलकम आॅफर और हैप्पी न्यू आॅफर में क्या अंतर है? आपको बता दूं कि इस आॅफर में कई बदलाव किए गए हैं। कंपनी का वेलकम आॅफर 31 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। जबकि नया हैप्पी न्यू ईयर आॅफर 4 दिसंबर से शुरू होकर 31 मार्च 2017 तक चलेगा।

वेलकम आॅफर में जहां आपको हर रोज 4जीबी 4जी डाटा मिलता था। वहीं नए हैप्पी न्यू आॅफर में आपको 1जीबी का ही 4जी डाटा मिलेगा। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि यदि आपकी उपयोगिता 1जीबी डाटा से ज्यादा है तो आप अपना नंबर रिचार्ज करा सकते हैं जबकि वेलकम आॅफर में डाटा रिचार्ज नहीं था।

जिन उपभोक्ताओं ने वेलकम आॅफर में जियो का सिम लिया है उन्हें 31 दिंबसर तक 4जीबी 4जी डाटा मिलेगा। जबकि हैप्पी न्यू आॅफर में 4 दिसंबर से ही आपको 1जीबी डाटा प्राप्त होगा।

ट्राई के नियमानुसार जियो का हैप्पी न्यू आॅफर भी 90 दिनों में समाप्त हो जाएगा। अर्थात 3 मार्च हैप्पी न्यू ईयर का आॅफर खत्म हो जाएगा और उसके बाद यदि आप जियो का सिम लेंगे तो कंपनी की मुफ्त सेवाएं नहीं मिलेंगी

No posts to display